कांग्रेस की मूर्खता और चीन की साजिश से नेपाल में खड़ा हुआ 'वामपंथी विषवृक्ष'
Advertisement
trendingNow1696052

कांग्रेस की मूर्खता और चीन की साजिश से नेपाल में खड़ा हुआ 'वामपंथी विषवृक्ष'

भारत का सबसे नजदीकी देश नेपाल कांग्रेस की अदूरदर्शी नीतियों और चीन की शातिर चालों की वजह से भारत विरोधी बना. लेकिन जिस तरह नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार के भारत विरोधी रवैये का विरोध खुद वहां की जनता कर रही है. उसे देखकर लगता है कि नेपाल से वामपंथ का विषवृक्ष उखड़ने का समय करीब आ गया है.   

कांग्रेस की मूर्खता और चीन की साजिश से नेपाल में खड़ा हुआ 'वामपंथी विषवृक्ष'

नई दिल्ली: कांग्रेस के 70 सालों के शासनकाल में विदेशी मोर्चों पर जिस तरह की मूर्खता का परिचय दिया गया था. उसी का एक उदाहरण है नेपाल की समस्या. जहां भारत विरोधी वामपंथी सरकार सत्ता में आ गई है. जो कि अपने बड़े भाई रुपी भारत को आंखे दिखाने की जुर्रत कर रही है. हालांकि नेपाल की आम जनता के दिल में भारत के प्रति किसी तरह का मैल नहीं है. वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भारत का महत्व जानती है, इसलिए वह खुद ही अपनी सरकार की मुखालफत पर उतर आई है. जिसके बाद नेपाल से चीन परस्त कम्युनिस्ट सरकार का खूंटा उखड़ना तय है.
fallback 
नेपाल की वामपंथी सरकार की हठधर्मी
भारत नेपाल की सीमाओं का निर्धारण 1814-16 की सुगौली संधि के तहत होता है. जिसमें नेपाल की सीमा का निर्धारण पश्चिम में काली नदी और पूर्व दिशा में मेची नदी तक किया गया. नेपाल और भारत इसी संधि को मानने का दावा करते हैं. लेकिन विवाद का विषय ये है कि जिस काली या महाकाली नदी को उत्तर की सीमा मानी गई. उस काली नदी को तीन जलधाराएं लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख मिलकर तैयार करती हैं. 

fallback
लेकिन नेपाल अब कहने लगा है कि वह काली नदी की शुरुआत सबसे पश्चिम की धारा लिम्पियाधुरा से मानता है. लेकिन भारत का कहना है कि काली नदी लिपुलेख की धारा से मानी जाती है. 
fallback
भारत का दावा इसलिए सही है. क्योंकि इन सभी धाराओं के बीच में लगभग 80 किलोमीटर का इलाका है जो लगभग 200 सालों से भारत के ही कब्जे में है. अब नेपाल नया नक्शा पास करके भारत से झगड़ा मोल ले रहा है. 
नेपाल को अपनी सीमा रेखा के निर्धारण की बात तब ध्यान में आई. जब भारत ने इस इलाके में मानसरोवर यात्रा के लिए एक सड़क तैयार की. इस सड़क के तैयार होने में कई महीनों का समय लगा. लेकिन नेपाल की कोई आपत्ति नहीं आई. लेकिन जैसे ही सड़क तैयार हुई तो नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार ने चीन के इशारे पर हंगामा शुरु कर दिया. क्योंकि इस सड़क की वजह से चीन की सीमा तक भारतीय सेना की सीधी पहुंच बन गई थी.

fallback
अपनी ही कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ है नेपाली जनता
नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली भले ही चीन की गोदी में बैठकर भारत को आंखें दिखा रहे हों. लेकिन नेपाल की जनता सच जानती है. यही वजह है कि नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार के भारत विरोधी रवैये के खिलाफ खुद वहां की जनता उतर आई है.  
ओली नेपाल के संविधान में संशोधन करके भारत विरोधी नक्शे को पास कराना चाहते हैं. लेकिन नेपाल की जनता सच जानती है. इसलिए वह अपनी सरकार के इस आत्मघाती रवैये का समर्थन नहीं कर रही है. वहां कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चलते ही रहते हैं.

fallback
नेपाल की राजधानी काठमांडू में वहां के नागरिक अपनी सरकार के भारत विरोधी रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नेपाल की जनता अच्छी तरह जानती है कि भारत से दुश्मनी मोल लेकर उनकी जिंदगी मुश्किल हो जाएगी. अगर भारत ने अपनी सीमाएं बंद कर दीं तो चीन का समर्थन भी नेपाल को बचा नहीं पाएगा. क्योंकि नेपाल चारो तरफ से भारत से घिरा हुआ है. और पीछे की तरफ हिमालय पर्वत है. 
नेपाल में वामपंथियों के अलावा बाकी के राजनीतिक दल भी भारत का समर्थन कर रहे हैं. हालांकि नेपाल की हिंसक कम्युनिस्ट सरकार भारत समर्थक नेताओं पर हमले करवा रही है.

fallback
कांग्रेस की मूर्खता की देन है नेपाल समस्या
नेपाल की पीठ पर चीन खड़ा है. जो कि भारत से झगड़े का फायदा उठाना चाहता है. लेकिन चीन को लाभ पहुंचाने के लिए नेपाल को भारत से दूर करने की मूर्खता कांग्रेस सरकार के दौरान हुई.
नेपाल दुनिया का इकलौता हिंदू देश है. वह सांस्कृतिक और धार्मिक रुप से भारत के बेहद करीब है. ये बात चीन को भी खटकती थी और सनातन विरोधी कांग्रेस की सरकार को भी.
नेपाल के राजाओं के मिलिट्री सेक्रेटरी रह चुके जनरल बिवेक शाह ने अपनी किताब 'माइले देखेको दरबार' (राजमहल, जैसा मैंने देखा) में साफ तौर पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में नेपाल के माओवादियों को भारत की जमीन पर ट्रेनिंग दी गई थी. ठीक उसी तरह जिस तरह राजीव गांधी ने तमिल आतंकवादियों को भारतीय जमीन पर ट्रेनिंग देने की मूर्खता की थी. 
 
fallback 
ऐसी खबर है कि साल 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ नेपाल की यात्रा की थी.

  1. कांग्रेस की मूर्खता का चीन ने फायदा उठाया
  2. नेपाल में स्थापित हो गई भारत विरोधी कम्युनिस्ट सरकार
  3. अब नेपाली जनता के सहयोग से वामपंथ को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है

fallback

इस यात्रा के दौरान विश्वप्रसिद्ध हिंदू मंदिर पशुपतिनाथ में सोनिया गांधी को ईसाई होने की वजह से घुसने नहीं दिया गया था. जिसे राजीव गांधी ने अपनी निजी बेइज्जती के तौर पर लिया और नेपाल के खिलाफ साजिशें शुरु कर दी.

 

इसका नतीजा ये रहा कि भारत का सच्चा दोस्त नेपाल धीरे धीरे भारत से दूर होता चला गया. कांग्रेस सरकार के षड्यंत्र और राजीव गांधी की मूर्खता को भारतीय खुफिया संस्था रॉ के पूर्व मुखिया अमर भूषण ने अपनी किताब 'इनसाइड नेपाल' में विस्तार से लिखा है.

fallback

चीन ने कांग्रेस सरकार की मूर्खता का केवल लाभ उठाया है. भारत के वास्तविक दोस्त नेपाल को खुद से दूर करने का काम कांग्रेस शासन काल में ही शुरु हो चुका था. अब जरुरत है नेपाल से वामपंथी सरकार के जहरीले पेड़ को हमेशा के लिए खत्म कर देने की. नेपाल की जनता इसके लिए तैयार है. भारत को बस मदद करने की जरुरत है.  

Trending news