पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रियाओं के कारण, कई लोगों की जान बच गई. मैं ओडिशा के लोगों और राज्य सरकार को इसके लिए बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने बंगाल के बाद ओडिशा में तबाही से हुए नुकसान का सर्वे करने के बाद राज्य को 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने का ऐलान किया.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आई चक्रवाती अम्फान तूफान की तबाही ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन क्षेत्रों में हुए नुकसान का हवाई सर्वे किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों ने कोरोना के साथ-साथ तूफान का सामना किया. यह बेहद चिंताजनक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर कोई कोविड 19 को लेकर संघर्ष कर रहा है. इस कठिन समय में भारत के कुछ हिस्सों ने सुपर साइक्लोन का सामना किया. यह बेहद चिंताजनक है.
ओडिशा सरकार को दी बधाई
उन्होंने कहा कि ओडिशा में अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रियाओं के कारण, कई लोगों की जान बच गई. मैं ओडिशा के लोगों और राज्य सरकार को इसके लिए बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने बंगाल के बाद ओडिशा में तबाही से हुए नुकसान का सर्वे करने के बाद राज्य को 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने का ऐलान किया.
Everyone is fighting COVID-19.
In such a time, we had a super cyclone in some parts of India. This became very worrying. At the same time, due to the well established processes in Odisha, many lives were saved.
I congratulate the people and Government of Odisha: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बंगाल के बाद ओडिशा में हुई तबाही का आकलन करने के बाद रिव्यू बैठक की थी. उन्होंने राज्य में हुए नुकसान के बाद तत्काल राहत कार्य के लिए केंद्र से हरसंभव मदद मुहैया कराने की बात कही. साथ ही राज्य को 500 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया.
#WATCH: PM Modi conducted aerial survey of areas affected by #CycloneAmphan in Odisha today. CM Naveen Patnaik&Guv Ganeshi Lal also accompanied. Financial assistance of Rs 500 Cr announced for state, ex-gratia of Rs 2 lakh to next of kin of deceased&Rs 50,000 to seriously injured pic.twitter.com/XiUyIfrKDx
— ANI (@ANI) May 22, 2020
RBI गवर्नर: आर्थिक वृद्धि दर निगेटिव रहने की आशंका, रेपो रेट में की गयी कटौती
पं. बंगाल का भी किया था दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इससे पहले पं. बंगाल का भी दौरा किया था. खुद सीएम ममता बनर्जी ने इसके लिए उनसे कहा था. पीएम मोदी वहां पहुंचे और 1000 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, 'लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए केंद्र राज्य के साथ मिलकर काम कर रहा है. राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए अभी तत्काल 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी.' साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.'
दीदी की तारीफ, 1000 करोड़ की राहत का ऐलान और पीएम मोदी ने मारा मास्टर स्ट्रोक