भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरियों की भरमार, फौरन कर दें अप्लाई वरना चूक जाएगा मौका
Advertisement
trendingNow11683240

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरियों की भरमार, फौरन कर दें अप्लाई वरना चूक जाएगा मौका

BARC Recruitment Notification 2023: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने कई पदों पर के लिए भर्तियां निकाली हैं. यहां विभिन्न पदों के लिए कुल 4374 रिक्तियां उपलब्ध हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है.  

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में  नौकरियों की भरमार, फौरन कर दें अप्लाई वरना चूक जाएगा मौका

BARC Recruitment 2023: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अगर आप इस संस्थान में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Center) की ओर परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) की  इकाइयों के अलग-अलग कुल 4374 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल यहां दी जा रही है. इसके लिए कैंडिडेट्स बार्क की ऑफिशियल वेबसाइट  barc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल
बार्क के भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक सीधी भर्ती के जरिए कुल 212 पद और प्रशिक्षण योजना के तहत कुल 4162 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने टेक्नीकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निशियन बॉयलर अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-II समेत कुल  4374 पदों पर आवेदन मांगे हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने इन रिक्तियों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को  22 मई 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने का वक्त दिया है. ऐसे में कैंडिडेट्स तय तारीख से पहले ही इसके लिए आवेदन कर दें. 

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पद के अनुसार फीस अदा करना होगा, जो 500, 150 और 100 रुपये निर्धारित की गई है.

इतनी मिलेगी
 टेक्नीकल ऑफिसर- 56100 रुपये 
साइंटिफिक असिस्टेंट - 35,400 रुपये
टेक्नीशियन - 21700 रुपये
स्टाइपेन ट्रेनी कैटेगरी I - 24,000 रुपये
 कैटेगरी II - 20,000 रुपये

ये होनी चाहिए जरूरी योग्यता
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए  अलग-अलग  शैक्षणिक योग्यता मांगी है. 
स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. 
इसके अलावा रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इन सभी पदों के लिए जरूरी योग्यता से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

टेक्नीकल ऑफिसर/सी
रसायन शास्त्र -एम.एससी
आर्किटेक्चर - बीई/बीटेक
सिविल - बीई/बीटेक
मैकेनिकल - बीई/बीटेक

साइंटिस्ट असिस्टेंट/बी
खाद्य प्रौद्योगिकी/गृह विज्ञान/पोषण विषय: बीएससी

बॉयलर अटेंडेंट ट्रेड - एसएससी + सेकंड क्लास बॉयलर अटेंडेंट का सर्टिफिकेट

Trending news