डार्क सर्कल को हटाने के लिए यूज करें दूध, अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगा जबरदस्त रिजल्ट
Advertisement
trendingNow12648933

डार्क सर्कल को हटाने के लिए यूज करें दूध, अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगा जबरदस्त रिजल्ट

Dark Circle Kaise Hataye: दूध में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स न केवल त्वचा को पोषण देते हैं, बल्कि यह डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं. यहां बताए गए उपायों को नियमित रूप से करके आप अपनी त्वचा को फिर से निखार सकते हैं.

डार्क सर्कल को हटाने के लिए यूज करें दूध, अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगा जबरदस्त रिजल्ट

लंबे समय से बीमार होने पर डार्क सर्कल्स होना नॉर्मल बात है. इसके अलावा यदि आप ज्यादा आंखों पर स्ट्रेस डाल रहे हैं, नींद अच्छे से नहीं ले रहे, खानपान में लापरवाही कर रहे हैं, तब डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. हालांकि, काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए कई महंगे उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन नेचुरल रेमेडी ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

ऐसे में दूध का इस्तेमाल करके भी आप डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं. दूध में मौजूद पोषक तत्व और विटामिन त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ काले घेरों को हल्का करने में मदद करते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए दूध को 5 तरीके से इस्तेमाल करने के तरीकों को जान सकते हैं-

दूध और शहद

शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं. इस मिश्रण को तैयार करने के लिए, एक चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं. इसे डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को नियमित रूप से अपनाने से डार्क सर्कल्स में फर्क नजर आने लगेगा.

इसे भी पढ़ें- गुच्छ में झड़ते बालों के लिए रामबाण उपाय, इस कुकिंग ऑयल में प्याज+लौंग मिलाकर लगाएं, 30 दिन में बनने लगेगी मोटी चोटी

ठंडा दूध और रूई का उपयोग

दूध में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और जलन को कम करते हैं. यदि आप ठंडे दूध से अपनी आंखों के नीचे की त्वचा की मालिश करें, तो यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और डार्क सर्कल्स को हल्का कर सकता है. इसके लिए एक कटोरी ठंडे दूध में रूई को डुबोकर उसे आंखों के नीचे रखें और 10-15 मिनट तक छोड़ें. फिर इसे हटा कर ताजे पानी से चेहरा धो लें.

दूध और हल्दी का पेस्ट

हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसके लिए एक चम्मच दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस उपाय को सप्ताह में 2-3 बार करने से आपको असर दिखेगा.

दूध और आलू का रस

आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं. एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और उसमें एक चम्मच दूध मिलाएं. इस मिश्रण को डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरा धो लें.

दूध और गुलाब जल का टोनर

दूध और गुलाब जल का मिश्रण भी डार्क सर्कल्स को कम करने में कारगर होता है. एक कटोरी में दूध और गुलाब जल बराबर मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को एक कॉटन बॉल में डुबोकर आंखों के नीचे लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. यह उपाय त्वचा को नमी देने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स को हल्का करता है.

इसे भी पढ़ें- 5 उबले अंडे+ 1 गिलास दूध से ज्यादा कैल्शियम, मोरिंगा पाउडर से हड्डियों को बनाएं फौलादी, बुढ़ापे में भी नहीं झुकेगा शरीर
 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 

Trending news