Valentine's Day के बाद ज्यादातर कपल करते हैं 5 बड़ी गलतियां, फिर रिलेशनशिप का हो जाता है The End!
Advertisement
trendingNow12647535

Valentine's Day के बाद ज्यादातर कपल करते हैं 5 बड़ी गलतियां, फिर रिलेशनशिप का हो जाता है The End!

वैलेंटाइन डे पर कपल्स एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट्स देते हैं, रोमांटिक डेट पर जाते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन जैसे ही वैलेंटाइन डे का खुमार उतरता है, कई कपल्स ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार डाल सकती हैं.

Valentine's Day के बाद ज्यादातर कपल करते हैं 5 बड़ी गलतियां, फिर रिलेशनशिप का हो जाता है The End!

वैलेंटाइन डे प्यार जताने का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट्स देते हैं, रोमांटिक डेट पर जाते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन जैसे ही वैलेंटाइन डे का खुमार उतरता है, कई कपल्स ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार डाल सकती हैं.

आइए जानते हैं वे 5 बड़ी गलतियां, जो कपल्स को नहीं करनी चाहिए, वरना रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है.

1. प्यार जताना बंद कर देना: वैलेंटाइन डे पर खूब प्यार जताने के बाद कई कपल्स रोजमर्रा की भागदौड़ में वापस लौट जाते हैं और प्यार का इजहार करना भूल जाते हैं. वे यह मानने लगते हैं कि एक बार 'आई लव यू' बोल देना काफी है, जबकि रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्यार जताना जरूरी होता है.

2. ओवर एक्सपेक्टेशन रखना: वैलेंटाइन डे के बाद कुछ लोग अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें लगाने लगते हैं. उन्हें लगता है कि अब हर दिन स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा. जब ऐसा नहीं होता, तो उन्हें निराशा होती है और रिश्ते में अनावश्यक बहस शुरू हो जाती है. रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने के लिए एक्सपेक्टेशन्स को रियलिस्टिक रखना जरूरी है.

3. गिफ्ट और खर्चों को लेकर झगड़ा: वैलेंटाइन डे पर दिए गए गिफ्ट्स और किए गए खर्चों को लेकर कई कपल्स के बीच बहस हो जाती है. कोई कहता है कि उसने ज्यादा पैसा खर्च किया, तो कोई शिकायत करता है कि उसे मनचाहा गिफ्ट नहीं मिला. इस तरह के झगड़े रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर सकते हैं, इसलिए इन बातों को ज्यादा तूल न दें.

4. सोशल मीडिया ओवरलोडिंग: कुछ कपल्स वैलेंटाइन डे के बाद भी सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक मोमेंट्स की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिससे रिश्ते पर बाहरी दबाव बढ़ सकता है. अगर रिश्ता सिर्फ दिखावे के लिए बन जाता है, तो वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता. इसलिए सोशल मीडिया पर कम और असल जिंदगी में एक-दूसरे को ज्यादा समय देना जरूरी है.

5. फिर से पुराने पैटर्न में लौट जाना: वैलेंटाइन डे पर रोमांस और रोमांच भर देने के बाद कई कपल्स धीरे-धीरे अपने पुराने पैटर्न में लौट जाते हैं. वे एक-दूसरे को इग्नोर करने लगते हैं, जिससे रिश्ते में दूरी बढ़ने लगती है. रोमांस को जिंदा रखने के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज देना और क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी है.

कैसे बचें इन गलतियों से?
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे समय तक मजबूत बना रहे, तो वैलेंटाइन डे के बाद भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते रहें. छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढें, एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें और सबसे जरूरी – प्यार जताने में कंजूसी न करें.

Trending news