प्यार में डूबे दो लोग जब शादी का फैसला लेते हैं, तो उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी की तरह परफेक्ट होगी. लेकिन हकीकत अक्सर इससे काफी अलग होती है.
- प्यार में डूबे दो लोग जब शादी का फैसला लेते हैं, तो उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी की तरह परफेक्ट होगी. लेकिन हकीकत अक्सर इससे काफी अलग होती है. लव मैरिज करने वाले कई कपल्स कुछ ही महीनों या सालों में यह महसूस करने लगते हैं कि जो सपने उन्होंने देखे थे, वह असल जिंदगी से मेल नहीं खाते.
- प्यार में डूबी हुई दुनिया में जब जिम्मेदारियों और असलियत की एंट्री होती है, तो कई जोड़े पछताने लगते हैं. तो आइए जानते हैं लव मैरिज के बाद कपल्स की सबसे आम 5 शिकायतें.
- 1. रोमांस हुआ गायब, रिश्ता हो गया बोरिंग
शादी से पहले पार्टनर का हर छोटा-सा इशारा भी खास लगता था, लेकिन शादी के बाद वही चीजें बोरिंग लगने लगती हैं. कई कपल्स शिकायत करते हैं कि शादी के बाद रोमांस धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और रिश्ते में पहले जैसा उत्साह नहीं रहता. काम, परिवार और जिम्मेदारियों के बीच प्यार की चिंगारी फीकी पड़ने लगती है.
- 2. आर्थिक तंगी बनी तनाव की वजह
लव मैरिज में अक्सर कपल्स खुद सेटल होते हैं और माता-पिता की मदद नहीं लेते. लेकिन शादी के बाद जब घर, खर्चे और जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ता है, तो पैसे को लेकर झगड़े होने लगते हैं. कई कपल्स को लगता है कि उन्होंने बिना फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के शादी का फैसला लेकर गलती कर दी.
- 3. ससुराल और इन-लॉज से बढ़ी परेशानियां
लव मैरिज में अक्सर परिवारों की सहमति देर से मिलती है या कभी-कभी मिलती ही नहीं. शादी के बाद कपल्स को इन-लॉज से तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है. कई लोगों को शिकायत होती है कि उनके पार्टनर शादी के बाद बदल गए हैं और अब परिवार को ज्यादा महत्व देने लगे हैं, जिससे रिश्ते में तनाव आ जाता है.
- 4. लाइफस्टाइल और आदतों का मेल नहीं बैठा
प्यार में सबकुछ परफेक्ट लगता है, लेकिन शादी के बाद एक-दूसरे की आदतें और लाइफस्टाइल परेशान करने लगती हैं. किसी को रात देर तक जागने की आदत होती है, तो किसी को जल्दी सोने की. किसी को बाहर घूमना पसंद होता है, तो किसी को घर पर रहना. ये छोटी-छोटी बातें धीरे-धीरे बड़ी समस्या बन जाती हैं.
- 5. कम्युनिकेशन गैप और ईगो क्लैश
रिश्ते में सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब बातचीत कम होने लगती है. शादी के शुरुआती दिनों में पार्टनर एक-दूसरे की हर बात सुनते और समझते हैं, लेकिन समय के साथ कम्युनिकेशन गैप बढ़ने लगता है. छोटी-छोटी बातों पर ईगो टकराने लगता है, जिससे झगड़े बढ़ जाते हैं.