Tips For Hair Cut: लंबे बालों को सही शेप में काटना आसान नहीं होता, वो भी तब जब आप खुद से हेयर कट कर रही हों. जानिए आपको कैसी सावधानियां बरतनी होगी.
Trending Photos
Hair Cut At Home: महिलाओं के लंबे बालों को ब्यूटी पार्लर कटाने में हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं, इसी बजट को मैनेज करने के लिए कई महिलाएं घर में ही हेयर कट को तरजीह देती है. लेकिन अगर आप पहली बार ऐसा कर रही हैं तो थोड़ा सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपके लुक को बिगाड़. आइए जानते हैं कि घर में बाल काटने के दौरान कौन-कौन सी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
बाल काटने में बरते ऐसी सावधानियां
1. बालों को पहले साफ करें
घर में बाल काटने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से बालों को धो लें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह सुखा लें, ड्रायर की जगह अगर आप इन्हें नैचुरली सुखाएंगे तो बेहतर होगा.
2. सही टूल्स का इस्तेमाल करें
घर में बाल काटने के लिए सही टूल का इस्तेमाल करें. अगर आप कपड़े या धागे काटने वाली कैंची को यूज करेंगी तो इसकी कमजोर धार आपके बालों को सही तरीके से काटने में नाकाम हो जाएंगी. इसके लिए तेज धार वाली नई कैंची और एक साफ कंघी का उपयोग करें.
3. जरूरत से कम बाल काटें
आप हमेशा उतने बाल न काटें जितना आप चाहती हैं, इसके बजाए बालों को थोड़ा लंबा काटें, इसकी वजह ये है कि अगर सही शेप में कटिंग न हो पाए तो, आप बालों को नेक्स्ट स्टेप में बराबर कर पाएंगी.
4. गीले बाल में कैंची न लगाएं
कई बार महिलाएं जल्दबाजी में गीले बालों को ही काटने लगती है, लेकिन इससे बालों को सही शेप देना मुश्किल हो जाता है. इसलिए हमेशा ड्राई हेयर को ही काटने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.