What Is Jatamansi Used For: जटामांसी एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. इसका इस्तेमाल बीपी से लेकर मुर्गी, बाल झड़ने तक कई छोटी-बड़ी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता रहा है.
Trending Photos
जटामांसी, जो महादेव को बेहद प्रिय है, आयुर्वेद में अपनी अद्वितीय औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. यह पौधा मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है और इसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ होते हैं. आयुर्वेद में इसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. जटामांसी का वैज्ञानिक नाम नार्डोस्टैचिस जटामांसी है.
पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीएएमएस, एमडी डॉक्टर प्रमोद आनंद तिवारी ने जटामांसी के गुणों और उसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जटामांसी न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है.इसका नियमित उपयोग शरीर को शक्ति और ताजगी प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें- परेशान कर रहा पित्त की थैली का स्टोन, सर्जरी ही नहीं एक रास्ता, वक्त पर ये घरेलू उपाय करने से निकलेगा स्टोन
जटामांसी के फायदे-
बालों के लिए वरदान
डॉक्टर प्रमोद ने बताया कि जटामांसी बालों के लिए एक अद्भुत उपचार है. यह बालों के गिरने, पतला होने या सफेद होने की समस्या को दूर करता है. जटामांसी का नियमित उपयोग बालों को फिर से घना और मजबूत बनाने में सहायक होता है.
मिर्गी में फायदेमंद
जटामांसी तंत्रिका तंत्र के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह मिर्गी, बेहोशी जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करता है. इसके सेवन से मस्तिष्क को शांति मिलती है और तनाव को कम किया जा सकता है.
याददाश्त बढ़ाने वाला हर्ब
भूलने की बीमारी (अल्जाइमर) से ग्रस्त लोगों के लिए जटामांसी का उपयोग बहुत लाभकारी है. यह मानसिक स्पष्टता बढ़ाने में मदद करता है और मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है.
अनिद्रा की समस्या होगी दूर
आजकल की लाइफस्टाइल में नींद न आना एक सामान्य समस्या बन चुकी है. जटामांसी का सेवन इस समस्या का समाधान कर सकता है. यह नेचुरल रूप से नींद को सुधारता है और शरीर को आराम देता है.
पाचन और बीपी में सुधार
जटामांसी का उपयोग पाचन प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा यह बीपी को कंट्रोल करने और दिल की धड़कन को सामान्य रखने में भी मदद करता है.
त्वचा और श्वांस समस्याओं में मददगार
जटामांसी का तेल बालों के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी लाभकारी है. यह त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करता है और शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है. इसके अलावा, श्वांस संबंधित समस्याओं के इलाज में भी यह प्रभावी होता है.
इसे भी पढ़ें- चेहरे से हट जाएगा मुहांसे, दाग-धब्बों का नामोनिशान, टमाटर में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज
-एजेंसी-
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.