ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए अधिक महिलाएं विटामिन ई कैप्सूल लगाती हैं. क्या स्किन पर विटामिन ई कैप्सूल लगाना चाहिए. आइए एक्सर्ट से जानते हैं इसका सही जवाब.
Trending Photos
ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए अधिकतर लोग विटामिन ई ऑयल लगाने की सलाह देते हैं. माना जाता है कि चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से स्किन पर चमक देखने को मिलती है. लेकिन क्या सच में विटामिन ई कैप्सूल लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है? क्या विटामिन ई कैप्सूल को स्किन पर लगाना चाहिए? विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर लगाने से क्या होता है? आइए जानते हैं सही जवाब क्या है.
क्या चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाना चाहिए
डॉ निरुपमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर बताया है कि विटामिन ई कैप्सूल को सीधे स्किन पर नहीं लगाना चाहिए. कैप्सूल के अंदर विटामिन ई बेहद गाढ़ा और ऑयल सॉल्युबल होता है, जिससे चेहरे पर एक्ने की समस्या बढ़ सकती है. चेहरे पर कभी भी सीधा विटामिन ई कैप्सूल नहीं लगाना चाहिए. इसकी जगह आप विटामिन ई बेस्ट स्किन केयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट की राय
पॉपुलर डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर विटामिन ई के स्किन के लिए फायदे बताएंगे. आंचल के आंचल के अनुसार चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल को खोलकर स्किन पर लगाने से विटामिन ई के फायदे नहीं मिलते हैं बल्कि इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है.
क्या लगाएं
विटामिन ई कैप्सूल की जगह आप हेल्दी डाइट का सेवन करें. वहीं चेहरे पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें. आप चेहरे पर नेचुरल शहद लगा सकती हैं. शहद लगाने से त्वचा पर ग्लो आता है. वहीं मार्केट में मिलने वाले अधिकतर शहद में चीनी की मात्रा होती है ऐसे में शहद लगाने से चेहरे पर ग्लो नहीं पिंपल की समस्या हो सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.