UP Police Constable Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 534 पदों को भरा जाएगा. इसमें 335 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 199 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
Trending Photos
UP Police Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आज यानी 31 अक्टूबर आखिरी तारीख है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UP Police Constable Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 534 पदों को भरा जाएगा. इसमें 335 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों की भर्तियां की जाएंगी. जिसमें कुश्ती, जूडो, वॉटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग समेत कुल 22 खेल शामिल हैं. इसके अलावा 199 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. महिला अभ्यर्थियों के लिए वॉलीबॉल, बास्टेकबॉल, कबड्डी, जूडो और तैराकी समेत कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है.
UP Police Constable Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 01 अक्टूबर 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 31 अक्टूबर 2022
UP Police Constable Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो. बता दें कि जो अभ्यर्थी इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
UP Police Constable Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.
UP Police Constable Recruitment 2022: एप्लिकेशन फीस
भर्ती प्रक्रिया के जरिए इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा.