NHM Recruitment 2022: एनएचएम एमपी ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स 19 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 38 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
Trending Photos
Government Jobs 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली है. संविदा के आधार पर निकाली गई इस भर्ती के तहत माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiolgist) के पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए एनएचएम ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दी जा रही है.
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 19 दिसंबर 2022 है. आवेदन के लिए बहुत कम समय बाकी है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वक्त रहते इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 38 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त बीएमएलटी, मास्टर डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 35,400 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट