BDL Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकली है. कंपनी ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
BDL Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय के अधीन सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) में कई पदों पर भर्ती निकली है. कंपनी ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन के मुताबिक मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, कंप्यूटर साइंस, ऑप्टिक्स, बिजनेस डेवेलपमेंट, फाइनेंस और ह्युमन रिसोर्सेस विभागों में ग्रेड 2 में 37 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती होनी है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट
भारत डायनामिक्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां कैरियर सेक्शन में उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले विस्तृत भर्ती अधिसूचना और निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.
महत्वपूर्ण तारीखें
भारत डायनामिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजे से होगी.
अभ्यर्थी 28 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन सबेमिट कर सकेंगे.
मिलेगी आकर्षक सैलरी
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी. शुरुआत में ही अभ्यर्थियों को 10.52 लाख सालाना सैलरी मिलेगी.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 37 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि यह भर्ती ग्रेड 2 के पदों के लिए होनी है. इसमें मैनेजमेंट ट्रेनी (मेकेनिकल) के 10 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 12 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 3 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (मेटलर्जी) के 2 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (कंप्यूटर साइंस) के 2 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (ऑप्टिक्स) का 1 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (बिजनेस डेवेलपमेंट) का 1 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (फाइनेंस) के 3 पद और मैनेजमेंट ट्रेनी (ह्युमन रिसोर्सेस) के 3 पद शामिल हैं.