Weather Update: कड़ाके की ठंड-ठिठुरन... अचानक क्यों बदल गया मौसम, IMD ने बता दी वजह
Advertisement
trendingNow12557487

Weather Update: कड़ाके की ठंड-ठिठुरन... अचानक क्यों बदल गया मौसम, IMD ने बता दी वजह

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

Weather Update: कड़ाके की ठंड-ठिठुरन... अचानक क्यों बदल गया मौसम, IMD ने बता दी वजह

Delhi-NCR Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव आया है और पिछले तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा (Delhi Cold Wave) दिन गुरुवार को दर्ज किया गया, जब न्यूनतम तापमान (Delhi-NCR Temperature) 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. हालांकि, शुक्रवार (13 दिसंबर) को लोगों को थोड़ी राहत मिली और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा. हालांकि, अचानक यह बदलाव क्यों आया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि तापमान एक दिन में ही 4.5 डिग्री सेल्सियस क्यों बढ़ गया?

अचानक क्यों बदल गया मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं देखी गई. आईएमडी ने मौसम में अचानक आए बदलाव के लिए हवा की बदलती दिशा को जिम्मेदार ठहराया. बयान में कहा गया, 'न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी हद तक स्थानीय है और इसका कारण हवा की बदलती स्थिति है. उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.'

कहां-कहां बढ़ गया तापमानय़

पटियाला, करनाल, रोहतक, दिल्ली, सीकर, अलवर और फलौदी सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारतीय मैदानी इलाकों में केवल सीकर, रोहतक, फलौदी और सफदरजंग स्टेशन पर ही तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

‘स्काईमेट मेट्रोलॉजी’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा. उन्होंने कहा कि जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी न हो, इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा.  तब तक दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, आसमान साफ ​​रहेगा और धूप खिलेगी. इसके साथ ही प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.'

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, इस दौरान मौसम साफ रहेगा और दिन के समय में धूप निकलेगी.

अब भी खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही, जिसका 24 घंटे का औसत एक्यूआई 262 रहा. समीर ऐप के अनुसार, 38 निगरानी केंद्र में से तीन में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में, जबकि शेष केंद्रों पर 'खराब' या 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news