Breaking News 9 December 2024 Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Debate on Constitution: संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय बहस शुरू हुई. लोकसभा में संविधान पर चर्चा का शनिवार को दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे. पहले दिन चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने 1 घंटे 10 मिनट तक अपनी बात रखी. उनके बाद विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने 31 मिनट में उनके हर एक बयान का जवाब दिया.
शंभू बॉर्डर से किसानों का जत्था आज फिर करेगा 'दिल्ली कूच'
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का एक समूह आज शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास करेगा. दोपहर 12 बजे 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का समूह शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के आंदोलन को तेज करने से पहले सरकार को बातचीत करनी चाहिए.
देश दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.