Breaking News 14 December 2024 Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Farmers' Delhi Chalo March: किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च 14 दिसंबर से फिर शुरू हो गया. पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू बॉर्डर पर विरोध स्थल से 101 किसानों के एक जत्थे ने शनिवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर से शुरू किया. इस मार्च के शुरू होने से कुछ घंटे पहले हरियाणा सरकार ने शनिवार को अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सर्विसेज (बल्क मैसेजिंग) को सस्पेंड कर दिया. ऐसा सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए किया गया. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह सस्पेंशन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा. शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने बैरिकैडिंग और सख्त कर दी है. शंभू बॉर्डर के पास इंटरनेट बंद किया गया है. अब यहां पर हालात बिगड़े हैं और टियर गैस के शेल छोड़े गए हैं.
किसान आंदोलन की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Maharashta cabinet: कैबिनेट की खबर
Jaipuer news: जयपुर समाचार
विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा, "विश्व हिंदू परिषद राजस्थान सरकार को बधाई देती है. उन्होंने समाज की मांग मानी और कैबिनेट ने धर्मांतरण विरोधी कानून लाने का फैसला किया. आज पूरी दुनिया धर्मांतरण की समस्या से जूझ रही है. किसी के धर्म का अपमान करना और लोगों पर जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का इससे बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता. राजस्थान सरकार ने इन अत्याचारों को रोकने के लिए पहल की है.'
BJP Vs AAP: कांटे की टक्कर
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'भाजपा की सरकार लगातार हर योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है. दिल्ली की जनता इस बात को समझती है कि अगर कोई गारंटी सही में पूरी होती है तो वो मोदी की गारंटी है. अरविंद केजरीवाल ने मार्च में जो घोषणा की उसे आजतक पूरा करने का काम नहीं किया.'
Parliament news: कांग्रेस पर हमला
भाजपा नेता सी.पी. जोशी ने कहा, 'आजादी से लेकर अब तक जो पार्टी इस देश पर राज कर रही थी उन्होंने इस देश के गरीबों के लिए, किसान के लिए और युवा के लिए क्या किया? भाजपा की सरकार है जो फसलों पर पहली बार बीमा लेकर आई, जो गांवों में भी सड़के बनाने का काम कर रही है, ये भाजपा की सरकार है जिसने MSP लागत का डेढ़ से दो गुना किया. आखिर क्या काम किया कांग्रेस की सरकारों ने? उनके समय पर किस दर पर लोन दिया जाता था. आज सारी सुविधाएं जो दी गई हैं वो भाजपा सरकार के शासन और पीएम मोदी के नेतृत्व में दी गई हैं. पिछले 60 सालों में जो काम किसानों के हित में नहीं हुए हैं, उससे ज्यादा काम पीएम मोदी की सरकार में पिछले 11 सालों में हुए हैं.'
KC Tyagi on PM Modi Speecj: पीएम मोदी के भाषण पर जवाब
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'कांग्रेस शासन के दौरान कई बार संविधान और संवैधानिक मूल्यों की न केवल अनदेखी की गई बल्कि उनका अपमान भी किया गया...यह (आपातकाल) सबसे काला अध्याय था'' भारत की संवैधानिक राजनीति को इसके लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता.'
Gurugram Accident: गुरुग्राम में जीप ने तिपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और नौ घायल
हरियाणा के गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार जीप ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जीप चालक को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा के हिसार निवासी अंकुश मोर नामक यात्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, खांडसा गांव के पास और सनलाइफ अस्पताल के सामने सुबह करीब 5:30 बजे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह (अंकुश) और अन्य यात्री सुबह 5:20 बजे रामपुरा फ्लाईओवर से तिपहिया वाहन पर बैठे थे.
PM Modi Parliament Speech Live: ‘गरीबी हटाओ’ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा जुमला: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के इतिहास का सबसे बड़ा जुमला ‘गरीबी हटाओ’ है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘गरीबी हटाओ’ नारा दिया था. संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक शब्द है जो कांग्रेस को बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, ‘उनका (कांग्रेस का) सबसे पसंदीदा शब्द, जिसके बिना वे नहीं रह सकते... वह ‘जुमला’ है.’ प्रधानमंत्री ने जब यह बात कही तो विपक्ष, खासकर कांग्रेस के सदस्यों ने ‘अदाणी-अदाणी’ के नारे लगाए. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी और सत्तारूढ़ दल द्वारा किए गए वादों को अक्सर ‘जुमला’ कहकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते रहे हैं. कई अवसरों पर विपक्ष ने भाजपा को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ भी करार दिया है. मोदी ने कहा, ‘.कांग्रेस में हमारे मित्र दिन-रात ‘जुमला’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ा जुमला, जिसे चार पीढ़ियों ने इस्तेमाल किया है, वह ‘गरीबी हटाओ’ है.’ ‘गरीबी हटाओ, देश बचाओ’ इंदिरा गांधी के 1971 के चुनाव प्रचार अभियान का नारा था. मोदी ने कहा, ‘.यह एक जुमला था जिसने उन्हें राजनीतिक रूप से मदद की लेकिन गरीबों की मदद नहीं की.’
India Sri Lanka Ties: श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके 15-17 दिसंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके रविवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. दिसानायके 15-17 दिसंबर तक भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. दिसानायके के साथ विदेश मंत्री विजिता हेराथ और वित्त उप मंत्री अनिल जयंता फर्नांडो भी होंगे. नयी दिल्ली में, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दिसानायके की भारत यात्रा से दोनों देशों के बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. मंत्रालय ने कहा कि दिसानायके की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है. 23 सितंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिसानायके की यह पहली विदेश यात्रा होगी. दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है.
Bangladesh News: हिंदुओं पर हमले जारी
कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश से हिंदुओं को ख़त्म करने की सीधी धमकी दे दी है..हिंदुओं को बांग्लादेश से भगाने के लिए कट्टरपंथियों ने नया गेम प्लान किया है..जमात ने होटल, रेस्टॉरेंट के बाहर बोर्ड लगाकर खुलेआम हिंदुओं को काटने की धमकी दी है..जिससे बिजनेस पर सिर्फ कट्टरपंथियों का कब्जा रहे और हिंदू बांग्लादेश छोड़कर भाग जाएं.
प्रधानमंत्री के भाषण में आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं था: कांग्रेस
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कोई नई बात नहीं की औेर सिर्फ मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ आरोप मढ़े. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से यह भी कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह पूरी सरकार अदाणी समूह के लिए चल रही है. उनका कहना था, ‘प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ नया नहीं है. सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं. हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अदाणी के लिए चल रही है. जिस तरह से आरएसएस और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है.’ वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘राहुल गांधी के भाषण के समय प्रधानमंत्री अनुपस्थित थे, गृह मंत्री अनुपस्थित थे. या तो वे राहुल गांधी का सामना करने से डरे हुए हैं या फिर वे विपक्ष में विश्वास नहीं करते हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को लोकसभा में कहा कि विपक्षी दल के माथे से यह कलंक कभी नहीं मिट सकेगा. मोदी ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी.
जिन्हे आरक्षण मिल रहा है उनसे न छीना जाए: मोदी
पीएम मोदी ने कहा है कि सबका साथ सबका विकास की थीम पर काम हो. गुलामी की मानसिकता से छूटने पर सबको गर्व हो. जिन्हें आरक्षण मिल रहा है, उनसे न छीना जाए.
पीएम मोदी के 11 संकल्प
पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान अपनी सरकार के 11 संकल्प सदन के सामने रखे हैं.
Narendra Modi live: कांग्रेस के माथे से कभी आपातकाल का कलंक नहीं मिट सकेगा: प्रधानमंत्री मोदी
आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि विपक्षी दल के माथे से यह कलंक कभी नहीं मिट सकेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी. उन्होंने आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘दुनिया में जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी तो कांग्रेस के माथे से कभी यह कलंक मिट नहीं सकेगा क्योंकि लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था. भारतीय संविधान निर्माताओं की तपस्या को मिट्टी में मिलाने की कोशिश की गई थी.’
मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी. मैं इसलिए भी इस परिवार की चर्चा करता हूं कि 75 साल की इस यात्रा में 55 साल, एक ही परिवार ने राज किया है, इसलिए क्या-क्या हुआ है, देश को ये जानने का अधिकार है. पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपना संविधान चलता था और इसलिए उन्होंने अपने समय के वरिष्ठ महानुभावों की सलाह भी नहीं मानी. मोदी ने कहा, ‘करीब छह दशक में 75 बार संविधान बदला गया, जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री जी ने बोया था उस बीज को खाद-पानी देने का काम एक और प्रधानमंत्री ने किया, उनका नाम था श्रीमती इंदिरा गांधी. 1971 में उच्चतम न्यायालय का एक फैसला आया था, उस फैसले को संविधान बदलकर पलट दिया गया और ‘‘हमारे देश की अदालत के पंख काट दिए थे.’
pm miodi live: कांग्रेस को संविधान संसोधन का खून लग गया
कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. और मैं इसलिए एक परिवार का उल्लेख करता हूं क्योंकि देश पर एक ही परिवार ने करीब 55 साल से ज्यादा राज किया था. इसलिए देश को हक है ये जानने का कि इस परिवार के कुविचार, कुनीति की परंपरा अभी तक बदली नहीं है. हर स्तर पर इस परिवार ने संविधान को चुनौती दी है. 1947 से 1952 में इस देश में चुनी हुई सरकार नहीं बल्कि अस्थाई व्यवस्था थी यानी एक सेलेक्टेड सरकार थी. चुनाव नहीं हुए थे. ऐसे में जबतक चुनाव न होते तो उस समय एक व्यवस्था बनाकर सरकार का ढांचा खड़ा किया गया था. 1952 से पहले राज्यसभा का भी गठन नहीं हुआ था. राज्यों के विधानसभा के चुनाव भी नहीं हुए थे, उस परिवार ने 1951 में आर्डिनेंस करके संविधान को बदला और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर दिया गया और ये संविधान निर्माताओं का अपमान था. जो कांग्रेस ने किया. संविधान निर्माता परेशान थे उनकी इस परिवार के आगे चली नहीं. इस परिवार ने अपने मन की चीजें संविधान में तीसरे दरवाजे से एड किया जबकि उस वक्त देश में चुनी हुई सरकार नहीं थी. इतना ही नहीं उस परिवार ने उसी दौरान उस समय के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को एक चिठ्ठी में लिखा- 'अगर संविधान हमारे रास्ते के बीच में आ जाए तो हर हाल में संविधान में परिवर्तन करना चाहिए. ये नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा था. देखिए इनकी हिप्पोक्रेसी देखिए. 1951 में ये पाप किया गया. लेकिन देश चुप नहीं था. उस समय इस बात पर राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें चेताया और लोकसभा स्पीकर ने कहा- पंडित जी गलत कर रहे हो, उस समय आचार्य कृपलानी और जेपी ने कहा ये गलत है. लेकिन वो न माने क्योंकि उस समय नेहरू जी का संविधान चलता था. इसलिए उन्होंने इन महान हस्तियों की बात न सुनी और संविधान संशोधन कर दिया. उसके बाद इसका खून कांग्रेस के मुंह में लग गया और ये परिवार समय समय पर संविधान का संशोधन करता रहा. ये परिवार उस संविधान की आत्मा को लहूहुहान करता रहा. इन्होंने कई बार संविधान बदला. देश के पहले प्रधानमंत्री ने जो बीज बोया था उसे खाद पानी देने का काम एक और प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया. जो पाप पहले पीएम ने किया उसे बढ़ाया 1971 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान बदलकर पलट दिया गया. उस समय इंदिरा जी की सरकार ने संविधान संशोधन किया. उन्होंने हमारी देश के अदालत के पर काट दिए. उन्होंने संविधान संशोधन करके कोर्ट की पावर छीनने का पाप किया. उस संविधान संशोधन ने इंदिरा जी को न्यायपालिका की ताकत छीनने का सबब बना दिया. जब इंदिरा जी के चुनाव को अंसैवाधिक तरीके से चुनाव लड़ने के कारण कोर्ट ने उनके चुनाव को खारिज कर दिया और उनके एमपी पद छोड़ने की नौबत आई तो इंदिरा जी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपातकाल लगा दिया. इतना ही नहीं संविधान का गला घोंटकर उसका दुरुपयोग करके 1975 में भी कई मिसयूज किया. इंदिरा जी ने कोर्ट के अधिकारों को छीना था. 6 दशक में कांग्रेस ने 75 बार संविधान संशोधन किया. कोर्ट के अधिकारों को छीन लिया. जिस जस्टिस ने उनके चुनाव के खिलाफ जजमेंट दिया था, उन जस्टिस को जब सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनना था, उन जज को उस सरकार ने सीजेआई नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने संविधान संशोधन करके न्यायपालिका को नियंत्रित किया. यहां कई दल के नेता बैठे हैं, जिन्हें उस समय जेल में भेज दिया गया. निर्दोष लोगों को जेल में ठूस दिया. उस निर्दयी सरकार ने 1975 से इमरजेंसी हटने तक संविधान को चूर-चूर कर दिया. जिस परंपरा को नेहरू जी ने शुरू किया उसे इंदिरा जी ने आगे बढ़ाया और इसलिए जब राजीव गांधी पीएम बने तो उन्होंने संविधान को एक और गंभीर झटका दे दिया. सबको समानता सबको न्याय की भावना को चोट पहुंचाई. सुप्रीम कोर्ट ने शाहबानो केस में जजमेंट दिया था. एक भारत की महिला को न्याय देने का काम संविधान की मर्यादा के हिसाब से एक पीड़ित महिला को सुप्रीम कोर्ट ने उसका हक गिया था लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने शाहबानों केस में सुप्रीम कोर्ट की भावना को नकार करके वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान की मूल भावना की बलि चढा़ दी और उन्होंने एक न्याय के लिए तरस रही महिला का साथ देने के बजाए कट्टरपंथियों का साथ दिया. इसके लिए संसद में कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. नेहरू जी ने शुरू किया इंदिरा जी ने आगे बढ़ाया और राजीव गांधी ने उस फैमिली थीम को मजबूत किया. सभापति जी अगली पीढ़ी भी इसी खिलवाड़ में लगी है. शाहबानो केस में वोट बैंक की राजनीति हुई. मनमोहन सिंह जी ने एक किताब में लिखा- मुझे ये स्वीकर करना होगा कि पार्टी अध्यक्ष सरकार के केंद्र में है. सरकार पार्टी अध्यक्ष के लिए उनके प्रति जवाबदेह है. इस तरह से देश के संविधान का गला कई बार घोटा गया.'
Parliamant Live PM Modi Speech: 75 साल की लोकतांत्रिक यात्रा असाधारण उपलब्धि
पीएम नरेंद्र मोदी ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में अपने संबोधन में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए उन सबके योगदान को याद किया. मोदी ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा और उसकी उपलब्धियों को बेहद असाधारण बताया. पीएम मोदी ने कहा, 'राजर्षि टंडन और बाबा साहेब अंबेडकर जैसी महान विभूतियों ने भारत की लोकतांत्रिक नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनका योगदान अमूल्य है. मैं इस महान उपलब्धि के लिए देश के नागरिकों को नमन करता हूं. भारत का लोकतंत्र बहुत समृद्ध रहा है. यह हमारी संस्कृति और परंपरा में गहराई से निहित है.' उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया है. भारत ने 75 साल में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं. लोकतंत्र ने हमें हर चुनौती को पार करने और आगे बढ़ने की ताकत दी है.'
PM Narendra Modi Live: पीएम मोदी लाइव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान में चर्चा करते हुए लोकसभा में कहा, 'भारत का गणतांत्रिक अतीत विश्व के लिए प्रेरक रहा है और इसलिए देश को लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है. जब हम संविधान लागू होने के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं तो अच्छा संयोग है कि राष्ट्रपति पद पर एक महिला आसीन हैं जो संविधान की भावना के अनुरूप भी है.'
संसद में पीएम मोदी दे रहे जवाब
संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा - 'हम सिर्फ विशाल लोकतंत्र ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी हैं. ऐसा मैं तीन महापुरुषों के कोट के हिसाब से कह रहा हूं. राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी. वो भी संविधान के निर्माण के दौरान एक्टिव थे. मैं सभी के योगदान को याद करते हुए संविधान की सराहना करता हूं.'
Parliament Live: संसद लाइव
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से महत्वपूर्ण मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ मौजूद रहे.
Parliamant LIVE: संसद लाइव - भाजपा नेताओं ने लोकसभा में दिये राहुल गांधी के भाषण को लेकर कटाक्ष किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने संसद में दिये राहुल गांधी के भाषण में ‘एकलव्य की तपस्या’’ सहित अन्य टिप्पणियों को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता पर तंज कसा. भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा और पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेल प्रमुख अमित मालवीय ने गांधी के भाषण के वीडियो के कुछ अंश ‘X’ पर पोस्ट कर कटाक्ष किया. लोकसभा में गांधी ने गुरु द्रोणाचार्य और एकलव्य की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे एकलव्य का अंगूठा कटा था, उसी तरह सरकार पूरे देश के युवाओं का अंगूठा काट रही है. गांधी की टिप्पणियों को लेकर पात्रा ने कहा कि ‘ऐसा ज्ञान जॉर्ज सोरोस से आता है. राहुल गांधी निर्विवाद रूप से गलतियों के बादशाह हैं.’ सदन में गांधी के भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हंसते हुए देखे गए. गांधी ने दावा किया कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान के बारे में कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है.
Farmers Protest: 18 दिसंबर तक टला दिल्ली कूच
18 दिसंबर तक दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान: ट्रेन रोको आंदोलन और ट्रेक्टर मार्च के बाद दिल्ली कूच का किया जाएगा ऐलान। अगर सहमती नहीं बनी तो 18 दिसंबर बाद दिल्ली कूच की तारीख़ की जाएगी घोषित.
पीएम मोदी देंगे जवाब
लोकसभा में भारतीय संविधान की 75 वर्षों की यात्रा पर हो रही चर्चा के दौरान पीएम मोदी का संबोधन होगा
Priyanka Gandhi on BJP: प्रियंका का बीजेपी पर हमला
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) बिल्कुल सही कहा... यही तो भाजपा करती है, वे असली मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते। मैंने जो भाषण दिया, उसमें से अडानी शब्द हटा दिया गया, क्यों? अडानी कौन सा असभ्य शब्द है? वे किसी का भी नाम ले सकते… pic.twitter.com/GclWu2yT8K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
Priyanka Gandhi Live: प्रियंका गांधी लाइव
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'राहुल ने बिल्कुल सही कहा, भाजपा असली मुद्दों पर बात नहीं करती. मैंने जो भाषण दिया, उसमें से अडानी शब्द हटा दिया गया, क्यों? अडानी कौन सा असभ्य शब्द है? वे किसी का भी नाम ले सकते हैं। हम अडानी का नाम नहीं ले सकते?"
Giriraj Singh LIVE: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लाइव
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा, "राहुल गांधी को इतिहास नहीं पता है. जिस राहुल गांधी के परिवार में सिर्फ संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं, उनकी दादी कई बार तानाशाह बनीं और वे दूसरों को नसीहत देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भी संविधान का सहारा लिया तो गरीबों के लिए लिया और कांग्रेस ने जब भी सहारा लिया, तो तानाशाही के लिए लिया, अपने लिए लिया.'
Anurah Thakur LIVE: अनुराग ठाकुर का बयान
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आज मैं वह किताब लेकर आया हूं जिसे राहुल गांधी साथ में लेकर चलते हैं. इसमें राहुल गांधी के परिवार और उनकी पार्टी की सच्चाई है. प्रस्तावना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील गोपाल शंकर नारायण ने लिखी है, उन्होंने लिखा है कि संविधान देश के बुद्धिमान लोगों ने बनाया है. लेकिन शुक्र है कि इसमें नेहरुवियन सोच का प्रभाव नहीं था जिन्होंने एक के बाद एक सरकार को प्रभावित किया. उन्होंने आगे लिखा है कि अगर संविधान की ताकत न होती तो हिंदुस्तान के आम नागरिक को आपातकाल जैसे काले अध्याय से मुक्ति नहीं मिलती.
After Atul Subhash, Bengaluru Cop Dies By Suicide Blames Wife: बेंगलुरू में एक और सुसाइड केस
बेंगलुरू में सुसाइड का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहा बेंगलुरु पुलिस के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण वर्दी में आत्महत्या कर ली. इस घटनाक्रम ने बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के दिल दहला देने वाले सुसाइड केस की याद दिला दी. अभी अतुल सुभाष का मामला देशभर की सुर्खियों में बना हुआ है. अतुल सुभाष के केस की वजह से देश भर में आक्रोश छिड़ा है. अतुल ने एक वीडियो और 24 पेज के सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को अपनी जान दे दी थी.
राहुल ने संसद में एकलव्य-द्रोणाचार्य की कहानी सुनाई
जब मैं छोटा था, दिल्ली के चारों ओर जंगल हुआ करता था. जो आज यहां रहते हैं, उन्हें ताज्जुब होगा कि एम्स के बिलकुल बगल से जंगल शुरू होता था. वैसे ही जंगल में हजारों साल पहले 6-7 साल का बच्चा 4 बजे उठकर तपस्या करता था. सुबह वो धनुष उठाकर चलाता था. घंटों और सालों उसने तपस्या की. आस-पास लोगों को पता चलने लगा कि लड़का है. वो लड़का एकलव्य था, वो अपने गुरू के पास गया. उसने कहा कि गुरु द्रोणाचार्य जी मैं सालों से धनुष चलाना सीख रहा हूं. मैंने अपनी शक्ति इसमें डाली है. आप मेरे गुरु बनिए. द्रोणाचार्य जी ने एकलव्य को कहा कि आप ऊंची जाति के नहीं हो. आप ऊंची जाति के नहीं हो. मैं आपका गुरु नहीं बनूंगा, आप यहां से चले जाइए.
राहुल बोले- संघ कहता है कि संविधान में भारतीयों के लिए कुछ नहीं
भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. यह आपके नेता ने कहा था. जिसकी आप पूजा करते हैं. ये सावरकर के शब्द हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं के शब्दों के साथ खड़े होते हैं. जब आप संविधान पर संसद में बात करते हैं तो आप सावरकर को निराश करते हैं.
राहुल बोले- संविधान हमारे देश की धारणा का एक दस्तावेज
भारतीय संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में बोल रहे राहुल गांधी. राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पिछले कुछ भाषणों में मैंने अभय मुद्रा पर बात की है. निर्भयता की बात की है. लोग संविधान को दुनिया में सबसे लंबा लिखित दस्तावेज कहते हैं. यह हमारे देश की धारणा का एक दस्तावेज है. जब हम संविधान को खोलते हैं, तब हम अंबेडकर, गांधी, नेहरू के विचारों को सुनते हैं. यह विचार आते कहां से हैं. ये हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता से आते हैं. ये शिव, गुरुनानक, बुद्ध, कबीर से आते हैं.
Kisan Andolan Delhi Chalo March LIVE: हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 15 के करीब लोग घायल हैं. किसानों का 101 लोगों का जत्था आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश की गई थी. कुल छह एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. हरियाणा के अंबाला की पुलिस वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. यहां पर अब बवाल बढ़ा है. हरियाणा के शंभू बॉर्डर के पास किसान तीसरी बार भी आगे नहीं बढ़ पाए हैं. यहां पर डीसी और एसपी ने किसानों से बातचीत की और इस दौरान बहसबाजी देखने मिली. लेकिन बाद में पुलिस ने यहां पर किसानों पर आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है. लगातार पुलिस वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले दाग रही है. घग्गर पुलिस के ऊपर कुछ किसान मौजूद हैं. वहीं, पुलिस घग्गर नदी का गंदा पानी पाइपों से खींच रही है और फिर किसानों पर पानी छोड़ा जा रहा है.
Kisan Andolan Delhi Chalo March LIVE: किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से शनिवार को दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे. शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने अब बैरिकैडिंग और सख्त कर दी है. शंभू बॉर्डर के पास इंटरनेट बंद किया गया है. अब यहां पर हालात बिगड़े हैं और टियर गैस के शेल छोड़े गए हैं.
Police use tear gas, water cannons to disperse farmers at Shambhu border
Read @ANI Story | https://t.co/ntEASj6sqA#FarmersProtest #ShambhuBorder #Police pic.twitter.com/29LkyTTGPD
— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2024
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली की ओर जाने से रोक दिया गया है. पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है.
#WATCH | Drone visuals from the Haryana-Punjab Shambhu Border where the farmers protesting over various demands have been stopped from heading towards Delhi
Police used water cannon, tear gas to disperse the farmers. pic.twitter.com/W54KhOMqZa
— ANI (@ANI) December 14, 2024
वायनाड को विशेष पैकेज नहीं दे रही सरकार: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "सरकार वायनाड को विशेष पैकेज देने से इनकार कर रही है. हमने गृह मंत्री से अनुरोध किया है, हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है... हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और वहां कांग्रेस की सरकार है. वे केंद्र से मदद मांग रहे हैं... और फिर भी दोनों मामलों में केंद्र सरकार राजनीति के कारण पीड़ितों को उनका हक देने से इनकार कर रही है. वे भारत के नागरिक हैं. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए..."
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "The government is refusing to give a special package to Wayanad. We have requested the Home Minister, we have written to the Prime Minister...Himachal Pradesh has also seen similar large-scale devastation and there is a… https://t.co/mIyBAQipwu pic.twitter.com/7xdie56kHH
— ANI (@ANI) December 14, 2024
वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित केरल के विपक्षी सांसदों ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की मांग करते हुए संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs from Kerala including Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra stage protest at Makar Dwar of Parliament demanding financial aid for landslide-affected people in Wayanad pic.twitter.com/aISeKa1jQR
— ANI (@ANI) December 14, 2024
Sansad LIVE: संविधान पर चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू ने लोकसभा में सरकार की बताई योजना
संसद लाइव: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चल रही चर्चा के दौरान लोकसभा में बात की. रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों पर गर्व व्यक्त किया और संविधान की भावना के साथ इसके संरेखण पर जोर दिया.
अपने संबोधन में रिजिजू ने कहा, “मुझे गर्व है कि जब प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल शुरू हुआ, तो उन्होंने संविधान की उसी भावना का पालन करते हुए अपनी सरकार का मंत्र इस देश के सामने रखा. और वह मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.”
Sansad LIVE: आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. संविधान पर बहस के पहले दिन लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की और कांग्रेस पर संविधान से ज़्यादा सत्ता को तरजीह देने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आजकल मैं देख रहा हूं कि विपक्ष के कई नेता संविधान को अपनी जेब में रखते हैं. दरअसल, उन्होंने बचपन से यही सीखा है, उन्होंने अपने परिवारों को पीढ़ियों से संविधान को अपनी जेब में रखते देखा है.”
बहस में प्रियंका गांधी का पहला भाषण भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सरकार पर संविधान द्वारा दिए गए ‘सुरक्षा कवच’ को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को लोकसभा में बोलने की संभावना है. संसद का शीतकालीन सत्र नवम्बर में शुरू हुआ और 20 दिसम्बर को समाप्त होगा.
25 दिसंबर के बाद होगा यूपी कांग्रेस की नई टीम का ऐलान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम का 25 दिसंबर के बाद होगा ऐलान, इमरान मसूद, तनुज पुनिया और वीरेंद्र चौधरी का नाम प्रदेश अध्यक्ष की रेस में, पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी और विधायक आराधना मिश्रा भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल, बीते सप्ताह कांग्रेस पार्टी ने यूपी की पूरी कमेटी को भंग किया था, विधानसभा 2027 की तैयारियों के लिहाज से नई कमेटी बनाएगी कांग्रेस, दलित और मुस्लिम समाज पर कांग्रेस पार्टी का यूपी में फोकस है, कांग्रेस की नई कमेटी में भी मुस्लिम और दलित समीकरण देखने को मिल सकता है.
सीरिया से भारत नागरिकों को निकाला गया, पहुंचे दिल्ली
युद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए 4 भारतीय नागरिक दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिसमें एक भारतीय नागरिक ने कहा "मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। भारतीय दूतावास ने हमें निकाला. पहले हम लेबनान गए और फिर दोहा. और आज हम दिल्ली पहुंच गए हैं. हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंच गए हैं. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की.
Correction: Delhi: 4 Indian nationals evacuated from war-torn Syria, arrive at Delhi IGI airport
"I went there 15-20 days ago. The Indian Embassy evacuated us. First we went to Lebanon and then Doha* and today we have reached Delhi. We are happy that we have reached our…
— ANI (@ANI) December 14, 2024
पंजाब में म्युनिसिपल चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां तेज
आम आदमी पार्टी पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा आज जालंधर में लॉन्च करेंगे इलेक्शन कैंपेन. कैंपेन launch से पहले डेरा व्यास पहुंचेंगे. दोपहर 1:00 बजे होटल Mariton में लॉन्च होगा आम आदमी पार्टी का म्युनिसिपल चुनाव कैंपेन. कैंपेन लॉन्च में पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा, वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी, जालंधर इंचार्ज और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह eto सहित सभी मंत्री, सीनियर लीडर सनी अहलूवालिया, विधायक और पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद. आम आदमी पार्टी हर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को देगी 5 गारंटी. आज शाम 4:00 बजे फगवाड़ा म्युनिसिपल की पांच गारंटियां भी होगी लॉन्च. फगवाड़ा इंचार्ज और सांसद राज कुमार चब्बेवाल सहित सभी विधायक और पदाधिकारी, पार्टी प्रधान के साथ कैंपेन launch में होंगे शामिल. कल पटियाला,लुधियाना और अमृतसर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव की गारंटी होंगी launch.
दिल्ली के आर के पुरम के डीपीएस स्कूल को मिली थी बम की धमकी. स्कूल प्रशासन ने पुलिस और दमकल विभाग को दी थी जानकारी. सुबह 6:9 की कॉल थी. पुलिस और दमकल विभाग को स्कूल के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को भी डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की बात सामने आई है. स्कूलों में बम की धमकी वाले मेल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रही हैं. बता दें कि, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार यह मेल फर्जी ही साबित हुई हैं.
#WATCH | Delhi: Visuals from outside of DPS RK Puram - one of the schools that receive bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/UrOddv8JnC
— ANI (@ANI) December 14, 2024
प्रयागराज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश आज
सुबह 11 बजे मौजग़िरी आश्रम से शुरू होगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा, महाकुंभ क्षेत्र में स्थित जूना अखाड़े के शिविर के लिए निकलेगी पेशवाई, मौज़गिरी आश्रम से निकलकर मिंटो पार्क होते हुए रामजानकी मंदिर, तालाब नवलराय मार्ग, नया यमुना ब्रिज, त्रिवेणी मार्ग, फोर्ट रोड चौराहा होते हुए त्रिवेणी मार्ग के उत्तरी पांटून पुल होकर अखाड़ा क्षेत्र पहुंचेगी पेशवाई, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी समेत 65 से अधिक महामंडलेश्वर छावनी प्रवेश में होंगे शामिल, दस हजार से अधिक नागा संत घोड़ों पर सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे, अस्त्र शस्त्र लेकर प्रदर्शन करते हुए आगे चलेंगे जूना अखाड़े के नागा संत, छावनी प्रवेश यात्रा में सबसे आगे जूना अखाड़े के इष्टदेवता भगवान दत्तात्रेय की सवारी रहेगी, इसके पीछे धर्म ध्वजा की पताका लिए नागा सन्यासी रहेंगे, दर्जनों डीजे और बैंड बाजे के साथ करतब दिखाते हुए छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे जूना अखाड़े के संत.
तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा. उन्हें कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया. बाद में उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी.. अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, "उन्हें उच्च न्यायालय से एक आदेश प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया...उन्हें जवाब देना होगा...यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे...फिलहाल उसे रिहा कर दिया गया है..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun's lawyer Ashok Reddy says, " They received an order copy from High Court but despite that, they didn't release the accused (Allu Arjun)...they will have to answer...this is illegal detention, we will take legal action...as of now he… pic.twitter.com/1RgdvA4BK4
— ANI (@ANI) December 14, 2024
अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात. अल्लू अर्जुन को कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया। बाद में, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.