सुप्रीम कोर्ट को भीतर से देखना चाहते हैं? हर शनिवार मिलेगा मौका, 5 प्वॉइंट में पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12596181

सुप्रीम कोर्ट को भीतर से देखना चाहते हैं? हर शनिवार मिलेगा मौका, 5 प्वॉइंट में पूरा प्रोसेस

SC News: ‘गाइडेड टूर’ के दौरान अधिकारी जनता से बातचीत करेंगे और उन्हें ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न खंडों से उनका परिचय कराया जाएगा. कोई भी विजिटर ऑनलाइन बुकिंग कराकर पूर्वनिर्धारित विजिट का इंतजाम कर सकता है.’ इस दौरान ऐतिहासिक महत्व के कुछ खास हिस्सों में भी घुमाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट को भीतर से देखना चाहते हैं? हर शनिवार मिलेगा मौका, 5 प्वॉइंट में पूरा प्रोसेस

Supreme Court tour: सुप्रीम कोर्ट ने आम लोगों के लिए ‘गाइडेड टूर’ के वास्ते अपने दरवाजे खोल दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सार्वजनिक सहभागिता और जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने दरवाजे खोलते हुए कुछ खास दिनों में आम लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट के ‘गाइडेड टूर’ की इजाजत दे दी है. इस आदेश के तहत लोग सुप्रीम कोर्ट के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस फैसले के बाद देश की जनता अब सेकेंड सैटर्डे और चौथे चौथे शनिवार को छोड़कर बाकी वीकेंड यानी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के भव्य गलियारों में टहल सकते हैं.

सर्कुलर जारी

एक अधिकारी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट परिसर को खोलने से आम जनता को भवन के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचने और भव्य संरचना को निहारने का मौका मिलेगा.’ रजिस्ट्रार महेश टी पाटणकर (कोर्ट एंड बिल्डिंग) द्वारा 9 जनवरी को जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘सक्षम प्राधिकारी के आदेश से ‘गाइडेड टूर’ का प्रत्येक शनिवार को, दूसरे और चौथे शनिवार तथा घोषित अवकाशों को छोड़कर, चार निर्धारित समयावधि में सुबह 10 बजे से सुबह 11.30 बजे तक, फिर 11:30 बजे से दोपहर एक बजे तक, दोपहर दो बजे से दोपहर 3.30 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक इस टूर का आयोजन किया जायेगा.’

कहां-कहां जा सकेंगे?

उन्होंने कहा कि ‘गाइडेड टूर’ के दौरान अधिकारी जनता से बातचीत करेंगे और उन्हें ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न खंडों से परिचित कराएंगे. अधिकारी ने कहा, ‘कोई भी विजिटर पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराकर पूर्वनिर्धारित विजिट का इंतजाम कर सकता है.’ इस दौरान विजिटर्स को सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुमाने के साथ-साथ उनका परिचय ऐतिहासिक महत्व के कुछ खास हिस्सों से कराया जाएगा. इस तरह उन्हें न्यायालय कक्ष देखने का भी मौका मिलेगा.’ अधिकारी ने कहा कि आम लोगों को परिसर का अवलोकन करने का मौका मिलेगा तथा उन्हें राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय एवं अभिलेखागार के अलावा न्यायालय कक्षों को भी दिखाया जायेगा.

ये भी पढ़ें- दुबई में मजे से बीत रही थी जिंदगी, एक दिन BF संग बना लिए संबंध; फिर सब हो गया खत्म...

विजिटर्स को सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर में नए न्यायाधीशों के पुस्तकालय को देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले, तीन नवंबर 2018 को पहला ‘गाइडेड टूर’ हुआ था और अब तक ऐसे 296 ‘गाइडेड टूर’ हो चुके हैं. आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट भवन का निर्माण 1958 में हुआ था तथा इसकी आधारशिला भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 1954 में रखी थी. 

ये भी पढ़ें- 2025 के शुरू होते ही दुनिया के अंत की हुई शुरुआत? जानिए क्या कहते हैं भारत के बड़े-बड़े ज्योतिषी

ये भी पढ़ें- भारत में सबसे सस्ता काजू-बादाम कहां मिलता है? आज के बाद मत पूछना, सेहत से हो रहा जानलेवा खिलवाड़

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news