देश में कहां है सबसे लंबा झूलता हुआ पुल, नीचे समंदर सी झील और ऊपर दौड़ती हैं कारें

Shailjakant Mishra
Jan 21, 2025

देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज

क्या आप जानते हैं देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज कहां है. यह दिल्ली से बस कुछ घंटों की दूरी पर ही स्थित है.

उत्तराखंड में बना

यह सस्पेंशन ब्रिज उत्तराखंड के टिहरी जिले में बना है. जिसका नजारा देखने लायक बनता है.

725 मीटर लंबाई

यह ऐसा झूला पुल है, जिसकी लंबाई 725 मीटर है. इस पर भारी वाहन भी चल सकते हैं. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 850 मीटर है.

सात मीटर चौड़ा

इस सस्पेंशन ब्रिज की चौड़ाई सात मीटर है, इसमें साढ़े 5 मीटर में वाहन चल सकते हैं जबकि डेढ़ मीटर पर दोनों तरफ फुटपाथ बने हैं.

झूला पुल

440 मीटर में झूला पुल है जबकि बाकी 260 मीटर 260 मीटर डोबरा साइड और 25 मीटर का एप्रोच पुल चांठी की तरफ बनाया गया है.

किनारों पर लगे चार टॉवर

पुल के दोनों किनारों पर 58-58 मीटर ऊंचे चार टॉवर निर्मित हैं.

क्या फायदा

ब्रिज बनने से टिहरी के प्रतापनगर के लोगों को टिहरी तक जाने के लिए लंबा रास्ता नहीं तय करना होता है. लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है.

देखने लायक ब्रिज का नजारा

इस ब्रिज का नजारा देखने लायक है. इसको आकर्षक ढंस से तैयार किया गया है, जिससे यह पर्यटकों को भी लुभा सके.

लाइटिंग लगाती चार चांद

सस्पेंशन पुल पर आधुनिक तकनीकी से मल्टी कलर लाइटिंग भी की गई है, जिससे यह बेहद ही खूबसूरत नजर आता है.

पर्यटकों का बना ठिकाना

दिल्ली से इसकी दूरी केवल साढ़े तीन सौ किलोमीटर है. महज कुछ घंटों से दूरी पर बना यह ठिकाना पर्यटकों को भा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story