क्या आप जानते हैं देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज कहां है. यह दिल्ली से बस कुछ घंटों की दूरी पर ही स्थित है.
यह सस्पेंशन ब्रिज उत्तराखंड के टिहरी जिले में बना है. जिसका नजारा देखने लायक बनता है.
यह ऐसा झूला पुल है, जिसकी लंबाई 725 मीटर है. इस पर भारी वाहन भी चल सकते हैं. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 850 मीटर है.
इस सस्पेंशन ब्रिज की चौड़ाई सात मीटर है, इसमें साढ़े 5 मीटर में वाहन चल सकते हैं जबकि डेढ़ मीटर पर दोनों तरफ फुटपाथ बने हैं.
440 मीटर में झूला पुल है जबकि बाकी 260 मीटर 260 मीटर डोबरा साइड और 25 मीटर का एप्रोच पुल चांठी की तरफ बनाया गया है.
पुल के दोनों किनारों पर 58-58 मीटर ऊंचे चार टॉवर निर्मित हैं.
ब्रिज बनने से टिहरी के प्रतापनगर के लोगों को टिहरी तक जाने के लिए लंबा रास्ता नहीं तय करना होता है. लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है.
इस ब्रिज का नजारा देखने लायक है. इसको आकर्षक ढंस से तैयार किया गया है, जिससे यह पर्यटकों को भी लुभा सके.
सस्पेंशन पुल पर आधुनिक तकनीकी से मल्टी कलर लाइटिंग भी की गई है, जिससे यह बेहद ही खूबसूरत नजर आता है.
दिल्ली से इसकी दूरी केवल साढ़े तीन सौ किलोमीटर है. महज कुछ घंटों से दूरी पर बना यह ठिकाना पर्यटकों को भा रहा है.