अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं. हालांकि तारीख के हिसाब से 22 जनवरी को एक साल होंगे. ऐसे में राम मंदिर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. 22 जनवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
राम नगरी अयोध्या में एक सात सितारा लग्जरी होटल खुलने जा रहा है. देश का यह पहला सात सितारा होटल होगा.
खास बात यह है कि यह सात सितारा होटल पूरी तरह से शाकाहारी होगा. यहां सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा.
इसके अलावा मुंबई की एक नामी रियल एस्टेट कंपनी द्वारा पांच सितारा होटल भी तैयार किया जा रहा है.
अयोध्या को और आकर्षक का केंद्र बनाने के लिए होटल समेत कई आवास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं.
राम मंदिर के बनने के बाद अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है. पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
इतना ही नहीं किसी भी शहर से अयोध्या तक पहुंच आसान हो गई है. अयोध्या में भव्य एयरपोर्ट बनकर तैयार है.
मुंबई-दिल्ली ही नहीं छोटे शहरों से भी लोग एयरपोर्ट के जरिये सीधे राम नगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी रामनगरी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर अमिताभ बच्चन ने एक लग्जरी एक्सक्लेव में जमीन खरीदी है.
बता दें कि सरयू नदी के किनारे बनने वाले पांच सितारा होटल में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
अयोध्या में राम मंदिर के पास ही एक सोलर पार्क भी बनाया जा रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.