प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. दुनिया का इसे सबसे बड़ा धार्मिक मेला कहा जाता है.
अगला अमृत स्नान 29 जनवरी को होगा. इसके बाद 3 फरवरी को अमृत स्नान है. अब तक करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
क्या आप भी महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं. अगर हां तो लौटकर घर में कुछ कामों को करना शुभ माना जाता है.
आइए जानते हैं ऐसे कौन से काम हैं, जिनको महकुंभ की धार्मिक यात्रा के बाद करने से सौभाग्य और सुख-समृद्धि मिलती है.
महाकुंभ से लौटकर घर में भजन कीर्तन या सत्यनारायण भगना की कथा का आयोजन करना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है.
धार्मिक यात्रा के बाद दान देना शुभ माना जाता है. संभव हो तो दान जरूर दें. इससे भगवान खुश होते हैं और मानसिक संतुष्टि मिलती है.
महाकुंभ से आने के बाद घर पर पितरों के निमित्त तर्पण या दान जरूर करें. इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
महाकुंभ जाने पर यहां के प्राचीन और सिद्ध मंदिरों में दर्शन करते हैं. यहां से लाया हुआ प्रसाद भी घर आकर लोगों में बांटें.ऐस करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
महाकुंभ से लौटने के बाद अन्नदान करें. किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं या किसी मंदिर में अन्न दान कर सकते हैं.
इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.