यूपी को कई हाईवे का तोहफा, बरेली से बाराबंकी तक इन जिलों के लिए होंगे वरदान

Shailjakant Mishra
Jan 21, 2025

यूपी को मिलेगी हाईस्पीड

उत्तर प्रदेश में रोड नेटवर्क को और हाईस्पीड मिलने वाली है. जल्द ही यूपी में कई हाईवे परियोजनाओं की शुरुआत होगी.

आसान होगा सफर

इन हाईवे प्रोजेक्ट के जरिए यूपी के प्रमुख शहरों को जिलों से जोड़ने का मकसद है. जिससे लोगों का सफर आसान हो सके.

कई हाईवे का तोहफा

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से 15573 करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाओं का पिटारा खुलने वाला है.

किन जिलों को फायदा

हाईवे में कानपुर, बरेली, बहराइच से लेकर अलीगढ़ और बाराबंकी तक कई जिलों को फायदा मिलने वाला है. इनके लिए यह परियोजनाएं वरदान होंगी.

चार हाईवे प्रोजेक्ट

चार हाईवे परियोजनाओं की वित्तीय बिड प्रोसेस पूरी कर ली गई है.जिसकी अनुमानति लगात कुल करीब 5324 करोड़ रुपये है.

इन प्रोजेक्ट को दिया जा रहा अंतिम रूप

कानपुर रिंग रोड फेज-2, मथुरा-बरेली फोरलेन पैकेज-4, आगरा-अलीगढ़ NH-93 पैकेज-1 और पैकेज-2, बरेली के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

इसके अलावा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का पूरा काम मई 2025 तक (पैकेज-1 जुलाई तक) पूरा कर लिया जाएगा.

आगरा बाईपास रिंग रोड

आगरा में बाईपास का निर्माण तेजी से हो रहा है. यहां इनर रिंग रोड और आगरा बाईपास (एनएच-2) का काम 31 मार्च कर पूरा करने का लक्ष्य है.

हरदोई बाईपास

हरदोई में भी जाम के झाम से छुटकारा दिलाने बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिसे जुलाई 2025 तक पूरा करने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story