उत्तर प्रदेश में रोड नेटवर्क को और हाईस्पीड मिलने वाली है. जल्द ही यूपी में कई हाईवे परियोजनाओं की शुरुआत होगी.
इन हाईवे प्रोजेक्ट के जरिए यूपी के प्रमुख शहरों को जिलों से जोड़ने का मकसद है. जिससे लोगों का सफर आसान हो सके.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से 15573 करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाओं का पिटारा खुलने वाला है.
हाईवे में कानपुर, बरेली, बहराइच से लेकर अलीगढ़ और बाराबंकी तक कई जिलों को फायदा मिलने वाला है. इनके लिए यह परियोजनाएं वरदान होंगी.
चार हाईवे परियोजनाओं की वित्तीय बिड प्रोसेस पूरी कर ली गई है.जिसकी अनुमानति लगात कुल करीब 5324 करोड़ रुपये है.
कानपुर रिंग रोड फेज-2, मथुरा-बरेली फोरलेन पैकेज-4, आगरा-अलीगढ़ NH-93 पैकेज-1 और पैकेज-2, बरेली के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसके अलावा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का पूरा काम मई 2025 तक (पैकेज-1 जुलाई तक) पूरा कर लिया जाएगा.
आगरा में बाईपास का निर्माण तेजी से हो रहा है. यहां इनर रिंग रोड और आगरा बाईपास (एनएच-2) का काम 31 मार्च कर पूरा करने का लक्ष्य है.
हरदोई में भी जाम के झाम से छुटकारा दिलाने बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिसे जुलाई 2025 तक पूरा करने की तैयारी है.
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.