बीजेपी में बागियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, निकाय चुनाव में ताल ठोकने वालों पर गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604692

बीजेपी में बागियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, निकाय चुनाव में ताल ठोकने वालों पर गिरी गाज

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में बगावत कर निकाय चुनाव के रण में उतरने वाले नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 6 नेताओं पर गाज गिरी है.

Uttarakhand Nikay Chunav 2025

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में तापमान भले गिरा हुआ हो लेकिन निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा  चढ़ा हुआ है. निकाय चुनाव में बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं पर बीजेपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है. 6 नेताओं पर कार्रवाई का हंटर चला है. माना जा रहा है कि पार्टी लाइन को न मानने वाले कई और नेताओं पर भी गाज गिरेगी.

किस पर हुई कार्रवाई
जिन नेताओं पर कार्रवाई हुई है, उन्होंने बागी रुख अपनाते हुए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ ही चुनावी मैदान में ताल ठोक दी थी. इसको लेकर नगर निगम हल्द्वानी से 2, नगर पंचायत लालकुआं से 1, नगर पालिका रामनगर से 1, नगर पालिका कालाढूंगी से 2 नेता निष्कासित किए गए हैं. नगर निगम हल्द्वानी में भुवन पाण्डे और मनोज कुमार आर्या, नगर पंचायत लालकुआँ में सुरेन्द्र लोटनी, नगर पालिका कालादूँगी में पुष्कर कत्यूरा और रेखा कत्यूरा, नगर पालिका रामनगर में नरेन्द्र शर्मा का नाम शामिल है.

कई और पर गिर सकती है गाज
गौरतलब है कि टिकट न मिलने से असंतुष्ट कई नेता बीजेपी के खिलाफ जाकर चुनावी मैदान में उतरे थे. सबसे ज्यादा पार्षद प्रत्याशी अपनी पार्टियों के खिलाफ बगापत कर चुके हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं की ओर से इनको मनाने की कोशिश भी की गई लेकिन इसके बाद भी कई नेताओं ने चुनावी ताल ठोकी थी. इसके बाद पार्टी की ओर से साफ किया गया कि बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया गया जाएगा. अब कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है.

कब होंगे निकाय चुनाव?
बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. 25 जनवरी को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. मतदान की तारीख नजदीक है, ऐसे में सभी उम्‍मीदवारों ने चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है.

कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बागी, उत्तराखंड निकाय चुनाव में सैकड़ों नेताओं ने बगावत का झंडा बुलंद किया

Uttarakhand Nikay Chunav: घर बैठे जानें अपने कैंडिडेट की पूरी कुंडली, उत्‍तराखंड निकाय चुनाव में पहली बार नई व्‍यवस्‍था लागू

 

 

Trending news