यूपी के इस प्राइमरी स्कूल में प्रोजेक्टर-टीवी पर होती है पढ़ाई, 5 सितंबर को सीएम योगी के हाथ शिक्षक को मिलेगा सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1334922

यूपी के इस प्राइमरी स्कूल में प्रोजेक्टर-टीवी पर होती है पढ़ाई, 5 सितंबर को सीएम योगी के हाथ शिक्षक को मिलेगा सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को 5 सितंबर के दिन सम्मानित किया जाएगा. पूरे यूपी भर के जिलों से चुने हुए 75 शिक्षक लखनऊ में सम्मानित होंगे. 

यूपी के इस प्राइमरी स्कूल में प्रोजेक्टर-टीवी पर होती है पढ़ाई, 5 सितंबर को सीएम योगी के हाथ शिक्षक को मिलेगा सम्मान

जितेन्द्र सोनी/जालौन: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के 75 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 दिया जाएगा. शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. रैंकिंग के आधार पर टॉप 10 शिक्षकों को सूबे के मुखिया मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों का सम्मान किया जाना है, जिसमें जालौन के विपिन उपाध्याय का भी नाम शामिल है. उन्होंने यहां के अमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर रहते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्मार्ट क्लास से लेकर, लाइब्रेरी और भौतिक वातावरण तैयार किया है.

 शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को 5 सितंबर के दिन सम्मानित किया जाएगा. पूरे यूपी भर के जिलों से चुने हुए 75 शिक्षक लखनऊ में सम्मानित होंगे. वहीं, जालौन के ग्राम अमखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक विपिन उपाध्याय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं और शिक्षा को उत्कृष्ट कार्य और विद्यालय को मॉडल बनाने के लिए उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

UP News: हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ा तो थाने में धरने पर बैठ गए सपा MLA, पूछने लगे शाहिद खा का गुनाह

इन सुविधाओं से लैस है सरकारी स्कूल 
विपिन उपाध्याय 29 जुलाई 2013 को अमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात हुए थे. नियुक्ति के बाद उन्होंने विद्यालय का माहौल बदलने का काम किया. इसके अलावा विद्यालयों को भी मॉडल बनाया कक्षा 1 से 3 तक के छात्र यहां पर किताबों से नहीं बल्कि प्रोजेक्ट और टीवी के सहारे पढ़ाई करते हैं.इसके साथ ही स्कूल में लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है जहां पर छात्र पठन-पाठन का कार्य करते हैं. स्कूल में टीवी प्रोजेक्टर स्टेबलाइजर, इन्वर्टर, कूलर, हैंडवाश जैसी तमाम सुविधाएं दे रखी है. नवाचार के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए उनका चयन किया गया है. 

वहीं, शिक्षक विपिन उपाध्याय ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है. हम लोग जो कार्य करते हैं. सरकार उन्हें नोटिस करती है और हमारी पूरी कोशिश होती है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें. बच्चे जिस तरह से आगे बढ़ते हैं. उसी दिशा में काम करते हैं. हमारा प्रयास रहता है कि हमारे विद्यालय से छात्र उच्च संस्थानों में पहुंचे इसके लिए हमलोग अलग से तैयारी भी कराते हैं.

Bhojpuri Song: इंडियन ब्यूटीफुल गर्ल ने अंतरा सिंह प्रियंका के गाने पर जमकर मटकाया कमर, वीडियो मचा रहा धमाल

Trending news