कानपुर देहात मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए युवक की हुई थी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1424724

कानपुर देहात मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए युवक की हुई थी हत्या

CRIME NEWS: क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांत गौड़ ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्राम हैदरापुर निवासी उत्कर्ष की हत्या हो गई थी...

कानपुर देहात मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए युवक की हुई थी हत्या

आलोक त्रिपाठी/ कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बीते 23 अक्टूबर को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. आरोपी लगातार फरार चल रहा था. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई थी. बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नियमानुसार कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला? 
बरौर थाना के ग्राम हैदरापुर निवासी आदर्श ने अपने भाई उत्कर्ष की हत्या किए जाने को लेकर 24 अक्टूबर को थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी अजीत कुमार की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन हत्या के बाद से लगातार नामजद आरोपी अजीत कुमार फरार चल रहा था. तलाश में लगी थी पुलिस टीम इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार चल रहे अजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.

इसलिए उतारा मौत के  घाट 
बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले में फरार चल रहे अजीत कुमार को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अजीत कुमार ने पूछताछ में बताया कि उत्कर्ष से उसका विवाद लंबे समय से चले आ रहा था. इसके चलते आए दिन विवाद होता रहता था. 23 अक्टूबर को भी उत्कर्ष से विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने सरिया मार कर उत्कर्ष हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था.

क्या कहना है पुलिस का? 
आरोपी अजीत की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई सरिया को भी बरामद कर लिया है. क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांत गौड़ ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्राम हैदरापुर निवासी उत्कर्ष की हत्या हो गई थी, जिसके चलते परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. उसी क्रम में आरोपियों की तलाश चल रही थी, जिसके चलते बुधवार की देर रात अजीत कुमार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

Trending news