Azamgarh News: आजमगढ़ में आठवीं पास बनीं 'डीएम साहिबा', जानें इस फैसले के पीछे का कारण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2460904

Azamgarh News: आजमगढ़ में आठवीं पास बनीं 'डीएम साहिबा', जानें इस फैसले के पीछे का कारण

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से संपूर्ण समाधान दिवस की एक अनोखी खबर सामने आई है. जहां आठवीं पास लड़की को जिले की जिलाधिकारी नियुकित किया गया. इसके साथ ही दूसरी बालिका को एसपी नियुक्त किया गया. पढ़िए पूरी खबर ...

UP News

Azamgarh News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की सदर तहसील में एक-एक कर फरियादियों के नाम पुकारे जा रहे थे. बड़े गौर से फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं. इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए. समय था संपूर्ण समाधान दिवस का. जहां पर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर अंशिका सिंह डीएम, संजू यादव एसपी और प्रज्ञा मौर्या सीडीओ बनकर बेहिचक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई.

मिशन शक्ति फेज-5
मुख्यमंत्री द्वारा 3 अक्टूबर से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज-5 की शुरूआत की गई है. शासन के निर्देश पर जिले में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रोबेशन विभाग की पहल पर शहर के प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में पढ़ाई कर रही छात्राओं को एक दिन के लिए डीएम, एसपी व सीडीओ बनाया गया. कम्हेनपुर गांव निवासी कक्षा 9 की छात्रा अंशिका सिंह को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठाया. तो वहीं करतालपुर गांव निवासी संजू यादव को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपनी कुर्सी पर बैठाते हुए पूरी जिम्मेदारी सौंप दी. वहीं गोविंदपुर गांव निवासी प्रज्ञा मौर्या को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने अपनी कुर्सी पर बैठाया. सभी अधिकारियों ने विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया.

तीनों बेटियों ने जिम्मेदारी निभाई
तीनों बेटियों ने बेहिचक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई. फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधीनस्थों को संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये और इस भूमिका निभा कर बेहद खुश भी रहे. 

अंशिका और प्रज्ञा बोलीं
एक दिन की जिलाधिकारी बनी अंशिका सिंह ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व है. सरकार का यह निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण है. आगे चलकर डीएम ही बनना चाहूंगी. सौभाग्य से आज इसका दायित्व भी मुझे मिला. कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक जमीन संबंधी विवाद आये जिसका निस्तारण किया गया. तो वहीं सीडीओ बनी प्रज्ञा मौर्य ने कहा कि बहुत अच्छा लगा. हमें आगे जो करना है उसका आज के कार्यक्रम से प्रेरणा मिली है. जबकि एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी संजू यादव ने कहा कि एक दिन के लिए भी SP बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आगे चलकर मैं इस पद को हासिल करना चाहूंगी.

यह भी पढ़ें - तेरहवीं का 'भोज' नहीं बनेगा अब बोझ, यूपी के इस गांव का अनोखा फैसला

यह भी पढ़ें - जानें गाधिपुर कैसे बना गाजीपुर, जहां रामायण काल के राजा भरत कभी शेरों से खेले

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Azamgarh News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news