PM Kisan 11th Installment: खत्म होगा किसानों का इंतजार, जानिए कब मिल सकते हैं 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1201019

PM Kisan 11th Installment: खत्म होगा किसानों का इंतजार, जानिए कब मिल सकते हैं 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये

 पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 11वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों के खाते में  2000 रुपये की राशि जल्द ही जारी की जा सकती है. 

PM Kisan 11th Installment: खत्म होगा किसानों का इंतजार, जानिए कब मिल सकते हैं  11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये

PM Kisan 11th Installment: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 11वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. मंगलवार को शिमला में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वी किस्त जारी कर सकते हैं. इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों के खाते में  2000 रुपये की राशि डाली जाएगी. इसके पहले योजना की 10वीं किस्त के पैसे 1 जनवरी को किसानों के खाते में डाले गए थे. 

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता: सीएम योगी

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट ऐसे करें चेक
1. पीएम किसान पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाएं. 
2. 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाएं. 
3. इस कॉलम के 'Beneficiary List' बटन पर क्लिक करें. 
4. स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें. 
5. 'Get Report' बटन पर क्लिक करें. 
6. लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

लिस्ट में नाम ना होने पर 
लाभार्थी किसानों की लिस्ट में आपका नाम और दूसरी जानकारी मिल जाएंगी. अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. 

खोजो तो जानें: तस्वीर में छुपी बैठी है एक बिल्ली, क्या एक नजर में ढूंढ पाएंगे आप?

 

31 मई है e-KYC की आखिरी तारीख 
e-KYC कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक अपना  e-KYC नहीं कराया हैं, तो जल्द ही करा लें क्योंकि इसमें 2 दिन ही बचे हैं. e-KYC नहीं कराने की स्थिति में आपकी 11वीं क‍िस्‍त के पासे रुक सकते हैं. 

e-KYC की प्रोसेस
1. आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. 
2. किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा, लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
4. यहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें.
5. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Watch live TV

Trending news