Galgotia University Students Fight News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी छात्र मामूली सी बात पर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. आइए बताते है पूरा मामला.
Trending Photos
बलराम पांडेय/ग्रेटर नोएडा: आपने छात्रों के बीच अनबन के कई किस्से सुने होंगे, जहां किसी बात को लेकर छात्रों की आपस में ठन जाती है, मगर तब क्या हो जब यूनिवर्सिटी ही लड़ाई का मैदान बन जाए. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां देश की जानीमानी गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सरेआम हुई घटना से विश्वविद्यालाय प्रशासन भी सवालों के घेरे में है. फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दनकौर कोतवाली क्षेत्र का मामला
स्टूडेंट्स के बीच मारपीट का यह मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच लड़ाई का मैदान बन गई. बताया जा रहा है यहां मामूली सी बात को लेकर स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान बड़ी तादाद में छात्र एक दूसरे को मारते पीटते नजर आए. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ajab Gajab: 40 महिलाओं का 'पति' निकला रूपचंद, रेडलाइट एरिया में अफसर भी कर रहे तलाश
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के अधिकारी भी हरकत में आए. पुलिस शिकायत मिलने के बाद मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं, लोग यह सोच कर अपने बच्चों को कॉलेज भेजते हैं कि वहां उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी और उनका भविष्य बेहतर होगा, लेकिन क्या किसी ने कभी सोचा था कि इतने बड़े कॉलेज के अंदर छात्र एक दूसरे का साथ मारपीट करते नजर आएंगे. इस पूरी घटना से यूनिवर्सिटी प्रशासन सवालों के घेरे में है.
गलगोटिया यूनिवर्सिटी बनी लड़ाई का मैदान, छात्रों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, देखें Video