UP News: इस दीपावली अयोध्या को बंपर गिफ्ट मिलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ राम नगरी को 4 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देंगें...
Trending Photos
अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राम नगरी अयोध्या के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. वहीं, साल 2017 से पहले अयोध्या राजनीतिक रूप से अछूत मानी जाती थी. आज वही अयोध्या वैश्विक नगरी बनकर उभर रही है. सीएम योगी ने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है. फिलहाल, अयोध्या में 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं चल रहीं हैं. इसमें लगभग 17 सौ करोड़ की परियोजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी.
विभागों के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स 2024 के पहले होंगे पूरे
आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या, साल 2024 के पहले वैश्विक नगरी का रूप ले लेगी. इसकी बड़ी वजह ये है कि योगी सरकार के विभिन्न विभागों के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स 2024 के पहले पूरे हो जाएंगे. इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर, काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहा 'श्रीराम जन्मभूमि काॉरिडोर' भी शामिल है. बता दें कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद सबसे अधिक तीन हजार करोड़ रुपये ''ग्रीन फिल्ड टाउनशिप'' विकसित करने में खर्च कर रहा है. यह परियोजना भी मार्च 2024 तक पूरी होनी है. अब तक तकरीबन 83 फीसदी भूमि की खरीद पूरी हो चुकी है.
12 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहा है एनएचएआई
आपको बता दें कि अयोध्या को वैश्विक नगरी बनाने में भाजपा की डबल इंजन सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है. नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई सड़कों के निर्माण पर तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इसके अलावा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 6,657 करोड़ और ,5924 करोड़ की लागत से साढ़े 67 किमी लंबा अयोध्या बाईपास बनाया जा रहा हैं.
यह हैं अयोध्या में चल रहे विकास के प्रमुख कार्य
1. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 1175 करोड़ रुपये का अनुमोदन है, जिसमें 843 करोड़ रुपये निजी भूमि के लिए खर्च किए गए हैं.
2. श्रीराम जन्म भूमि पथ जो सुग्रीव किला से श्रीराम जन्म भूमि तक चौड़ा होना है, इसके चौड़ीकरण का काम
3. भक्ति पथ ( श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्म भूमि तक ) चौड़ीकरण राम पथ ( सहादतगंज से नयाघाट तक) चौड़ीकरण
4. अयोध्या बाईपास ( रिंग रोड ) निर्माण
5. चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण
6. एनएच 27 ( लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर ) मार्ग चौड़ीकरण
7. राष्ट्रीय राजमार्ग 330ए ( जगदीशपुर-अयोध्या सेक्शन ) मार्ग चौड़ीकरण
8. सालारपुर रेलवे स्टेशन टर्मिनल निर्माण
9. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना, अयोध्या
10. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना, अम्बेडकरनगर
11. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना, अम्बेडकरनगर
आपको बता दें कि लगभग 4 हजार करोड़ की कुल 66 परियोजनाएं, दीपोत्सव पर लोकार्पित होंगी...
इन विभागों द्वारा चलाई जा रही हैं बड़ी परियोजनाएं-
1. पर्यटन विभाग की साउथ कोरिया क्वीन हो मेमोरियल पार्क लागत 2192.03 लाख
2. संस्कृति विभाग की सांस्कृतिक मंच ऑडिटोरियम, जिसकी क्षमता 216 व्यक्तियों की है. वहीं, इसकी लागत 488.97 लाख रुपये है.
3. नगर विकास विभाग की अयोध्या पेयजल योजना का फेज-3 चल रहा है. इसकी लागत 5456.62 लाख है.
4. डेयरी विकास की नई डेयरी यूनिट (50 हजार लीटर/दिन), इसकी लागत 6400 लाख है.
5. परिवहन विभाग का अयोध्या ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इसकी लागत 856.84 लाख है.
ये हैं अयोध्या में लोकार्पित होने वाली विभागवार परियोजनाओं की संख्या
नगर विकास विभाग - 27 परियोजनाएं
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग - 03 परियोजना
परिवहन विभाग - 01 परियोजना
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग-05
पर्यटन विभाग- 05
संस्कृति विभाग- 01
लोकनिर्माण विभाग- 23
दुग्ध विकास विभाग -01
WATCH LIVE TV