Azamgarh: अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव से की जेल में मुलाकात, बोले- CBI, ED और पुलिस का हो रहा गलत इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1314320

Azamgarh: अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव से की जेल में मुलाकात, बोले- CBI, ED और पुलिस का हो रहा गलत इस्तेमाल

Azamgarh News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जेल में बंद सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

Azamgarh: अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव से की जेल में मुलाकात, बोले- CBI, ED और पुलिस का हो रहा गलत इस्तेमाल

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: साल 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आजमगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जेल में बंद सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की. लगभग एक घंटे की मुलाकात के बाद जेल से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

सपा प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार चुन-चुन कर सपा नेताओं को फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है. विधायक रमाकांत यादव को गलत मामलों में फंसाया गया. उनके ऊपर पुराने मामले थे. इसमें उनको जमानत मिली थी लेकिन उनको नये मामलों में फंसा दिया गया. बीजेपी सरकार की यही साजिश विपक्षी नेताओं के साथ प्रदेश से लेकर देश में चल रही है. 

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी और पुलिस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कहा कि विपक्षियों के मनोबल को तोड़ने की साजिश की जा रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा यह सब साजिश वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है. उन्होंने बिहार में जेडीयू और आरजेडी की गठबंधन सरकार को बधाई दी और कहा कि यही परिणाम यूपी में 2024 में लोकसभा चुनाव में होगा.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जिले की मंदूरी में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया पर कहा कि यह सरकार जानबूझकर एयरपोर्ट नहीं शुरू कराया जा रहा है. भाजपा को डर है कि एयरपोर्ट शुरू होते ही सपा के लोग आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि आम जनता महंगाई, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं से पीड़ित है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में वह किसी नये गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे. बल्कि पुराने गठबंधन के साथियों के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अखिलेश के आजमगढ़ दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. 

 

Trending news