UP Weather Update: बाढ़ जैसे हालात के बीच यूपी में जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग का इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1784435

UP Weather Update: बाढ़ जैसे हालात के बीच यूपी में जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग का इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

UP Weather Update News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पढ़ें यूपी में मौसम को लेकर पूर्वानुमान

 

UP WEATHER UPDATE RAIN ALERT AND FLOOD IN UTTAR PRADESH

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. गंगा और यमुना ने विकराल रूप धारण किया है. रविवार को भी छिटपुट बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशवासियों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों तक मॉनसून का असर जारी रहेगा. 

इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट 
आंचलिक मौसम केंद्र ने मंगलवार को कई जिलों का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस-पास के इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. विभाग ने इन सभी जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

बुधवार को भी कई जिलों में येलो अलर्ट 
इसके अलावा बुधवार यानी 19 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना जताई है.

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल 
स्काईमेट वेदर के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरानपूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वोत्तर राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तरी पंजाब, दक्षिणी गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो

Trending news