PM Kisan : इन 4 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, फटाफट चेक करें लिस्ट में नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1958926

PM Kisan : इन 4 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, फटाफट चेक करें लिस्ट में नाम

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 4 करोड़ किसानों को अबकी बार इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

 

pm kisan 15th installment

PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर को किसानों के खाते में आ जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद 2000 रुपये की किस्त 8 करोड़ किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे.  पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड 12 करोड़ किसानों में से 4 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने अपात्रों पर लगाम लगाकर चार किस्तों में करीब 46 हजार करोड़ रुपये बचा लिए.

पिछली 14 किस्तों में से अप्रैल-जुलाई 2022-23 में सबसे अधिक 11 करोड़ 27 लाख 90 हजार 289 किसानों को योजना का फायदा मिला था. इसके बाद से फर्जी या गलत तरीके से इस योजना का फायदा उठा रहे लाभार्थियों पर केंद्र और राज्य सरकारों की शिकंजा कसना शुरू हो गया. सख्ती की वजह से अगस्त-नवंबर 2022-23 में लाभार्थियों संख्या 12 करोड़ से अधिक घटकर 9 करोड़ ही रह गई. आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान की दिसंबर-मार्च 2022-23 किस्त केवल 8.81 करोड़ किसानों के खातों में ही भेजी गई. इसके बाद 14वीं कस्त अप्रैल-जुलाई की किस्त 9.53 करोड़ किसानों को दी गई. 

पहले 11-11 करोड़ से अधिक किसान उठा रहे थे फायदा
केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी और राज्य सरकारों द्वारा गांव-गांव लाभार्थियों के वेरीफिकेशन के बाद संख्या में गिरावट आनी शुरू हुई. इससे पहले अप्रैल-जुलाई 2022-23 में 11.27 करोड़, दिसंबर-मार्च 2021-22 में 11.16 करोड़, अगस्त-नवंबर 2021-22 में 11.19 करोड़ और अप्रैल-जुलाई 2021-22 में भी 11.19 करोड़ किसान परिवारों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था. 

ये खबर जरूर पढ़ें- Swami Prasad Maurya Controversy: राम के बाद अब लक्ष्मी माता को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, जानें ट्रोल होने के वजह

अपात्रों से सरकार ने बचाए 46 हजार करोड़ रुपये
इस लिहाज से देखें तो अगर आठवीं से 11वीं किस्त तक केंद्र सरकार ने करीब 89.6 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले. इसमें अपात्र लोग भी शामिल हैं. सख्ती के बाद पिछली 3 किस्तों के जरिए सरकार ने केवल 35.35 हजार करोड़ रुपये जारी किए. इसमें 15 नवंबर को दिए जाने वाले 8000 करोड़ को और जोड़ लें तो यह रकम 43.35 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी. यानी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़े पर रोक लगाकर सरकार करीब 46 हजार करोड़ रुपये बचा लेगी।

किस्तवार लाभार्थी किसानों की संख्या
14वीं किस्त (Apr-Jul 2023-24): 95358300
13वीं किस्त (Dec-Mar 2022-2): 88139892
12वीं किस्त (Aug-Nov 2022-23): 9,00,95,022
11वीं किस्त (APR-JUL 2022-23)  : 11,27,90,289
10वीं किस्त (DEC-MAR 2021-22)  : 11,16,20,850
नौवीं किस्त (AUG-NOV 2021-22)  : 11,19,57,273
आठवीं किस्त (APR-JUL 2021-22)  : 11,16,34,202
सातवीं (DEC-MAR 2020-21)  : 10,23,56,704
छठी किस्त (AUG-NOV 2020-21)  : 10,23,47,974
पांचवीं किस्त (APR-JUL 2020-21)  : 10,49,33,494
चौथी किस्त (DEC-MAR 2019-20)  : 8,96,27,631
तीसरी किस्त (AUG-NOV 2019-20)  : 8,76,29,679
दूसरी किस्त (APR-JUL 2019-20) : 6,63,57,850
पहली किस्त ( APR-JUL 2018-19): 3,16,16,015

कौन हैं अपात्र
संवैधानिक पद पर काम कर रहे या कर चुके पूर्व या मौजूदा मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, पंचायत प्रमुख. केंद्र-राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी सभी अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी, जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपए या इससे अधिक है. 

Watch: राहुल की डायरी से बढ़ेंगी एल्विश यादव की मुश्किलें, पुलिस टीम कर रही है जांच

Trending news