UP Recruitment Update: यूपी में टीचर और प्रवक्ताओं की बंपर भर्ती की तैयारी, जूनियर असिस्टेंट के बढ़े पद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613556

UP Recruitment Update: यूपी में टीचर और प्रवक्ताओं की बंपर भर्ती की तैयारी, जूनियर असिस्टेंट के बढ़े पद

UP Government Job Update: यूपी में टीचर और प्रवक्ताओं की बंपर भर्ती की तैयारी है. जूनियर असिस्टेंट के पदों को लेकर भी अच्छी खबर है. कनिष्ठ सहायक भर्ती के 118 पद और शामिल कर लिए गए हैं. 

UP Recruitment Update

UP Recruitment Update:  यूपी के माध्यमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता की लटकी भर्ती को लेकर अच्छी खबर है. योग्यता को लेकर उठे विवाद के बाद समकक्ष शब्द को इससे हटा लिया गया है. स्नातक के साथ बीएड मान्य होगा. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. वहीं दूसरी तरफ कनिष्ट सहायकों के पदों की संख्या को बढ़ाया गया है.

शैक्षिक योग्यता को लेकर फंसा था पेच
माध्यमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक पदों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट, बीएड या समकक्ष योग्यता अनिवार्य थी. जबकि प्रवक्ता बनने के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट, बीएड या समकक्ष अर्हता तय की गई. लेकिन समकक्ष योग्यता को लेकर विवाद देखने को मिला. लोकसेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर समकक्ष योग्यता को परिभाषित करने के लिए कहा गया. इसको लेकर कई अभ्यर्थी इसको लेकर कोर्ट गए थे. इसके चलते भर्ती आगे नहीं बढ़ पा रही थी. अब इसमें से समकक्ष शब्द को हटाया गया है.

संशोधन को मिल गई मंजूरी
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा छठवें संशोधन नियमावली और यूपी विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा दूसरे संशोधन नियमावली 2024 का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा था. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. समकक्ष शब्द को हटाने के बाद इसकी जगह संबंधित विषय में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड को तय किया गया है. 

बढ़ गई कनिष्ट सहायकों के पदों की संख्या
यूपी में विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया बीते दिन यानी 22 जनवरी को खत्म हो चुकी है. उम्मीदवार 29 जनवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं. लेकिन इसको लेकर अभ्यर्थियों को अच्छी खबर मिली है. कनिष्ठ सहायक भर्ती के 118 पद और शामिल कर लिए गए हैं. यानी अब कुल 3284 पदों पर भर्ती होगी. इससे पहले यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 464 पद बढ़ाए थे. इसकी डिटेल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

यह भी पढ़ें - जर्मनी-जापान में नौकरी, मिलेगी सवा दो लाख की सैलरी, यूपी के 5 हजार युवाओं के लिए आया सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें -  यूपी पुलिस भर्ती के लिए कब से शुरू होगा फ‍िजिकल टेस्‍ट?, भर्ती बोर्ड ने बता दी डेट!

 

Trending news