Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613529
photoDetails0hindi

Meerut Metro: मेरठ का 'राजीव चौक' बनेगा ये मेट्रो स्टेशन, यात्रियों को मिलेगा एयरपोर्ट जैसा लुक और एस्क्लेटर

जल्द ही ब्रह्मपुरी मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं. यहां नमो भारत ट्रेन नहीं रुकेगी, बल्कि मेरठ मेट्रो की सेवाएं मिलेंगी. जानिए पूरी डिटेल

1/10

Meerut Metro: मेरठ वालों के लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली से मेरठ जाना आसान हो जाएगा. जल्द ही दिल्ली रोड पर माधवपुरम के सामने स्थित ब्रह्मपुरी स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.

फिनिशिंग का काम

2/10
फिनिशिंग का काम

मेरठ मेट्रो के लिए यह स्टेशन बनाया जा रहा है. यहां नमो भारत ट्रेन नहीं रुकेगी. इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाए हैं. पूरे स्टेशन पर फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है.

मेट्रो का ट्रायल

3/10
मेट्रो का ट्रायल

इस स्टेशन के आगे मेरठ सेंट्रल यानी फुटबॉल चौक तक मेट्रो का ट्रायल चल रहा है. ब्रह्मपुरी स्टेशन में बिजली आपूर्ति कर दी गई है. लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे काम भी लगभग पूरा हो गया है.

एंट्री और एग्जिट

4/10
एंट्री और एग्जिट

एंट्री और एग्जिट के लिए सीढ़ियां भी बन गई है. अब इसका फिनिशिंग काम चल रहा है. स्टेशन में तकनीकी कैमरे तैयार हो गए हैं. दिशा सूचक (साइनेज) लगाए जा रहे हैं.

ट्रैक और प्लेटफॉर्म

5/10
ट्रैक और प्लेटफॉर्म

यहां चार ट्रैक और दो प्लेटफॉर्म बने हैं. इनमें से दो ट्रैक नमो भारत के लिए और अन्य दो मेरठ मेट्रो के लिए हैं. ब्रह्मपुरी के आसपास रहने वाले लोग मेट्रो के जरिए शहर के अलग-अलग इलाकों में आते-जाते रहेंगे.

नमो भारत ट्रेन से सफर

6/10
नमो भारत ट्रेन से सफर

अगर नमो भारत ट्रेन से सफर करना है तो मेट्रो या ऑटो-टैक्सी के साथ ही अपने वाहन की मदद से नजदीकी शताब्दी नगर स्टेशन जा सकते हैं. ब्रह्मपुरी स्टेशन में तीन तल हैं- भूतल, कानकोर्स और प्लेटफार्म.

सर्विस लेन

7/10
सर्विस लेन

स्टेशन में बिना किसी बाधा के एंट्री और एग्जिट के लिए मुख्यमार्ग के साथ सर्विस लेन बनाई जाएगी. जिस पर स्टेशन की ओर आने-जाने वाली गाड़ियां आ पाएंगी. मुख्य मार्ग पर यात्रियों को उतारने या बैठाने के लिए वाहन नहीं रोके जाएंगे.

नमो भारत का काम

8/10
नमो भारत का काम

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के मेरठ के अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम तेजी से चल रहा है. जून में मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो के संचालन का लक्ष्य रखा गया है.

भव्यता का आकलन

9/10
भव्यता का आकलन

इन निर्माणाधीन स्टेशनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसकी झलक देखकर इनकी भव्यता का आकलन कर सकते हैं. बेगमपुल स्टेशन शहर का सबसे गहरा अंडरग्राउंड स्टेशन है, जहां से नमो भारत और मेरठ मेट्रो यानी दोनों की सुविधा मिलेगी.

क्यों खास है ये स्टेशन?

10/10
क्यों खास है ये स्टेशन?

जानकारी के मुताबिक, इस स्टेशन की गहराई लगभग 23 मीटर है. इसके प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 207 मीटर है. यह स्टेशन पर नमो भारत और मेट्रो दोनों एक ही पटरी पर बारी-बारी से रुकेंगी.