वक्फ बोर्ड का जवाब है सनातन बोर्ड, महाकुंभ में देवकी नंदन ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2614047

वक्फ बोर्ड का जवाब है सनातन बोर्ड, महाकुंभ में देवकी नंदन ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान

UP News: महाकुंभ में देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड की मांग कर कहा कि जब हमारे यजमान मोदी जी और योगी जी है तो हमें दक्षिणा भी अच्छी मिलेंगी. वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए और सनातन बोर्ड को बनाया जाए.

देवकीनंदन ठाकुर

UP News: महाकुंभ में देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमारी बहन बेटियां को स्कूलों में नचाया जा रहा है हमारी संस्कृति अभी पूरे तरह से अभी पूरी तरह से आजाद नहीं है हमें इस बात को आगे बड़ाना चाहिए. और एक बोर्ड भी लगाना चाहिए. उन्होनें दक्षिणा का जिक्र करते हुए कहा कि योगी और मोदी जी इस कुंभ के यजमान है और साथ में पीठाधीश्वर हमारे आचार्य है. जब हमारे यजमान बढ़िया है तो हमें दक्षिणा भी बढ़िया मिलेगी. हमारे यहां बिना दक्षिणा के यज्ञ पूरी नहीं होती. 

वक्फ बोर्ड को किया जाए खत्म
वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग की है और दक्षिणा के रुप में सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की है. 27 जनवरी को सभी सनातनी सेक्टर17 पहुंचे. देवकी नंदन ने कहा अगर बैठने की जगह न मिले तो खड़े रहो. खड़े होने की जगह न मिले तो जाम लगाओ. मगर ईमानदारी और मजबूती के साथ खड़े रहो और डटे रहो और अपनी मांगो को रखो कहो कि जब वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड भी हमें हर हाल में चाहिए. बिना सनातनी बोर्ड के हम यहां से वापस नहीं जाएगें.

कब्जा नहीं करेगी सनातन बोर्ड-  रविंद्र पुरी
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि सनातन बोर्ड वक्फ बोर्ड की तरह कब्जा नहीं करेगा हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जो भी हमारे छोटे मठ और मंदिर है उनको बचाया जाए और सभी मंदिरों और मठों की सुरक्षा की जाए.

और भी पढ़े: UP Cabinet: दिल्ली-NCR की तरह प्रयागराज-वाराणसी और चित्रकूट का होगा विकास, लखनऊ-SCR जैसे डेवलपमेंट रीजन का ऐलान

Trending news