Nainital News: अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक भीमताल आमडली के पास खाई में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 20 से अधिक लोग घायल है.
Trending Photos
Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बड़ा हादसा. अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
रेस्क्यू अभियान शुरू
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क पर लाया गया और फिर उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां वे अलर्ट पर हैं.
सीएम धामी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भीमताल के पास बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. प्रशासन को त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. बाबा केदार से यात्रियों के कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं."
15 एंबुलेंस मौके पर रवाना
घायलों को जल्द उपचार के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं. दुर्घटनाग्रस्त बस हल्द्वानी डिपो की थी, जो नियमित रूप से हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाती थी. हादसे के समय चालक और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रशासन द्वारा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
यह भी पढ़ें : कौन हैं जगद्गुरु रामानंदाचार्य, महाकुंभ में लगवाए डरेंगे तो मरेंगे के पोस्टर, बंटेंगे तो कटेंगे के बाद नया नारा
यह भी पढ़ें : कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा, संभालेंगे कुंभ मेले की सुरक्षा कमान, खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी