भदोही को 11 सड़कों से मिलेगी रफ्तार, प्रयागराज महाकुंभ के पहले बदलेगी तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2574629

भदोही को 11 सड़कों से मिलेगी रफ्तार, प्रयागराज महाकुंभ के पहले बदलेगी तस्वीर

Bhadohi Hindi News: भदोही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 सड़कों का शिलान्यास भाजपा सांसद ने किया.  इन सड़कों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ मिलेगा. 

 

Bhadohi News, BJP MP Dr Vinod Bind

Bhadohi News: यूपी के भदोही में 87 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इन सड़कों के बनने से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और किसानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.  

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 87 करोड़ रुपये की लागत से 11 सड़कों के निर्माण का शिलान्यास भाजपा सांसद डॉ. विनोद बिंद द्वारा किया गया. इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. और कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्य की निगरानी की जाएगी और वह स्वयं इन सड़कों का निरीक्षण करेंगे.  इन सड़कों की मदद से गांवों और शहरों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा, जिससे विकास को बढ़ावा मिलेगा. 

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि किसानों और ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. 

इसे भी पढे़ं: Kushinagar News: मदनी मस्जिद पर क्या चलेगा बुलडोजर, कुशीनगर नगरपालिका प्रशासन ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

कौन हैं देवरिया की एसडीएम वंदना मिश्रा, जिन्होंने संभल में संभाली एएसआई सर्वे की कमान, गोरखपुर-बनारस से भी कनेक्शन

 

Trending news