Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2574190
photoDetails0hindi

Ghazipur News: गाजीपुर में बनेंगे चार अंडरपास, वाराणसी से छपरा तक वाहनों को मिलेगी रफ्तार

Ghazipur News: सिटी रेलवे स्टेशन व शहबाजकुली के बीट चार अंडरपास बनाया जाएगा. जिसका प्रस्ताव बनाकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को भेजा गया गया है.

चार अंडरपास

1/9
चार अंडरपास

पूर्वोत्तर रेलवे इस क्रम में वाराणसी मंडल की तरफ छह महीने पहले आरवीएनएल को लेटर लिखा था. इसके अंतर्गत ही सिटी रेलवे स्टेशन के साथ ही शहबाजकुली के मध्य चार अंडरपास बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

सर्वे का काम शुरू होगा

2/9
सर्वे का काम शुरू होगा

जिसके बाद आरवीएनएल की तरफ से रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर 28, 30, 01, 02 पर अंडरपास बनाने को लेकर सर्वे का काम शुरू होगा. आरवीएनएल की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को चारों रेलवे क्रॉसिंग का सर्वे किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है, रेलवे प्रशासन स्तर से प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने का इंतजार किया जा रहा है. 

अंडरपास को बनाने का खर्च

3/9
अंडरपास को बनाने का खर्च

रेलवे प्रशासन स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही हर अंडरपास को बनाने पर जो खर्च आ सकता है उस धनराशि का आंकलन किया जाएगा. 

सिटी रेलवे स्टेशन

4/9
सिटी रेलवे स्टेशन

सिटी रेलवे स्टेशन के साथ ही शहबाजकुली स्टेशन के बीच अंडरपास बनाने से सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले आम लोग बिना किसी व्यावधान के यात्रा कर पाएंगे. ट्रेन आने के समय लोगों को रेलवे क्रॉसिंग के खुलने का इंतजार करना पड़ता है, इस निर्माण के बाद नहीं करना पड़ेगा. 

अंडरपास और आरओबी निर्माण

5/9
अंडरपास और आरओबी निर्माण

रेलवे प्रशासन की तरफ से तय हुआ है कि साल 2025 के अतंर्गत वाराणसी-छपरा रेलखंड पर जो रेलवे क्रासिंगों है उसको बंद किया जाएगा जिसके लिए अंडरपास के आरओबी निर्माण की योजना तैयार की गई है. इसकी वजह से चरणबद्ध रूप से अंडरपास के साथ ही आरओबी निर्माण प्रक्रिया को लेकर विचार जारी है. 

प्रतिदिन गुजरती हैं 80 ट्रेनें

6/9
प्रतिदिन गुजरती हैं 80 ट्रेनें

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन-बलिया रेलखंड पर हर दिन 80 ट्रेनों को रवाना किया जाता है जिसमें एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर और मालगाड़ी जैसी ट्रेन शामिल हैं. जब भी ट्रेनें रेलवे ट्रैक से होकर गुजरती हैं.

क्रॉसिंग के खुलने तक इंतजार

7/9
क्रॉसिंग के खुलने तक इंतजार

इन ट्रेनों के गुजरने से हर एक रेलवे क्रॉसिंग को करीब दो मिनट के लिए बंद कर दी जाती है जिससे सड़क यात्रियों को क्रॉसिंग के खुलने तक वहीं रुकना पड़ता है.

एक्सप्रेस-वे

8/9
एक्सप्रेस-वे

वहीं तरक्की की बात करें तो  एक्सप्रेस-वे का निर्माण में भी एक एक कदम आगे बढ़ा जा रहा है. मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का दूसरे चरण में इसका विस्तार वाराणसी और गाजीपुर से लेकर बलिया तक किया जाएगा. 

गंगा एक्सप्रेस-वे करीब 350 किमी लंबा

9/9
गंगा एक्सप्रेस-वे करीब 350 किमी लंबा

मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे करीब 350 किमी लंबा है. विशेष बात ये है कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण 6 लेन में किया जाएगा. जिससे गाजिपुर से आवाजाही करने वाले लोगों को सुविधा होगी.