बीवी से चुनावी जंग हारे नेता जी, अब दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानें हरदोई नगर पालिका के चौंकाने वाले रिजल्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1697496

बीवी से चुनावी जंग हारे नेता जी, अब दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानें हरदोई नगर पालिका के चौंकाने वाले रिजल्‍ट

Hardoi Nagar Palika Chunav Result 2023 :  शाहाबाद नगर पालिका चुनाव के परिणाम कई मायने में हैरान करने वाला रहा है. इतना ही नहीं शाहाबाद नगर पालिका अपने नतीजों को लेकर इंटरनेट पर भी चर्चा का विषय बन गया है. चर्चा का विषय बनने की वजह भी मजेदार है. 

फाइल फोटो

Hardoi Nagar Palika Chunav Result 2023 : यूपी में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. कई जगह चौंकाने वाले नजीते सामने आए हैं. इन्‍हीं में से एक है हरदोई जिले की शाहाबाद नगर पालिका के परिणाम. शाहाबाद नगर पालिका चुनाव के परिणाम कई मायने में हैरान करने वाला रहा है. इतना ही नहीं शाहाबाद नगर पालिका अपने नतीजों को लेकर इंटरनेट पर भी चर्चा का विषय बन गया है. चर्चा का विषय बनने की वजह भी मजेदार है. तो आइये जानते हैं शाहाबाद नगर पालिका चुनाव की पूरी कहानी.... 

...तो यह है असली वजह 
दरअसल, शाहाबाद नगर पालिक चुनाव में समाजवादी प्रत्‍याशी नसरीन बानो ने जीत दर्ज की है. सपा ने भाजपा प्रत्‍याशी संजय मिश्र को हराया है. वहीं, बसपा ने पवन रस्‍तोगी को अपना प्रत्‍याशी बनाया था. कांग्रेस से अजीमुश्‍शन चुनाव मैदान में थे. इसके अलावा नगर पालिका अध्‍यक्ष पद के लिए 7 निर्दलीय प्रत्‍याशी भी अपनी दावेदारी ठोंक रहे थे. 

डमी प्रत्‍याशी के रूप में उतारा था  
यहां कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब थी. कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीमुश्शान चुनाव लड़ रहे थे. साथ ही उनकी पत्‍नी उजमा खान इसी सीट से निर्दल प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव मैदान में थी. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीमुश्शान ने अपनी पत्‍नी उजमा खान को डमी उम्‍मीदवार के रूप में उतारा था. हालांकि नतीजों ने चौकाने वाले खुलासे किए. कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीमुश्शान अपनी पत्‍नी उजमा खान से भी हार गए. 

पति से ज्‍यादा वोट पाने में सफल रहीं निर्दल प्रत्‍याशी 
चुनाव परिणाम में कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीमुश्शान की पत्‍नी उजमा खान ने अपने पति से ज्‍यादा वोट प्राप्‍त करने में सफल रहीं. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उनकी पत्नी ने चुनाव प्रचार भी किया था, तभी उन्हें इतना वोट मिला. उनका मानना है कि कांग्रेस की स्थिति खराब होने के चलते उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल शाहाबाद नगर पालिका चुनाव के नतीजे की कहानी इंटरनेट पर भी छा रही है.  

WATCH:'डबल इंजन सरकार के काम का नतीजा सामने आया", निकाय चुनाव में BJP की विराट जीत पर बोले सीएम योगी

Trending news