Moradabad Latest News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में औषधि विभाग के सहायक आयुक्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ा. आइए जानते हैं इस दौरान क्या-क्या बरामद हुआ और कैसे मामले का खुलासा हुआ?
Trending Photos
Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: मुरादाबाद मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बरेली विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की, जब मनु शंकर एक मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देने के बदले 35,000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे.
कैसे हुआ खुलासा?
संभल निवासी एक व्यक्ति से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस टीम को मिली थी. इसके बाद विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये एडवांस रिश्वत देने के लिए भेजा. जैसे ही सहायक आयुक्त ने यह रकम ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ़्तारी के दौरान टीम ने सहायक आयुक्त की दराज से 2 अलग अलग लिफाफो मे 1,30,000 रुपए भी बरामद कर अपने कब्जे मे ले लिए, जो की संदिग्ध रूप से रिश्वत के माने जा रहे हैं.
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने मनु शंकर को मुरादाबाद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय से सीधे बरेली स्थित विजिलेंस थाना भेज दिया.
बरेली विजिलेंस एसपी अरविंद कुमार यादव ने इस पूरे मामले की पुष्टि की और मीडिया को जानकारी दी। विजिलेंस विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर दिया है.
और पढे़ं: महज 70 हजार के लालच में फंसी पीसीएस अफसर, ACB ने रंगेहाथ धर दबोचा
मुरादाबाद में बुरा फंसा यूट्यूबर फरमान, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर पुलिस ने कसा शिकंजा
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!