ग्रेटर नोएडा: अब घर और ऑफिस दोनों एक जगह, सरकार इस प्लान पर कर रही काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2461404

ग्रेटर नोएडा: अब घर और ऑफिस दोनों एक जगह, सरकार इस प्लान पर कर रही काम

Master Plan 20241: मास्टर प्लान 2041 के तहत एक ओलंपिक पार्क भी बनना है. इसके अलावा मथुरा को हेरिटेज सिटी के रूप में भी विकसित किया जाना है.

master plan

Yamuna Expressway and Jewar Airport: आने वाले वक्त की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना से जुड़े क्षेत्र को भविष्य में जोड़ा जाएगा. जिससे कि यहां बढ़िया कनेक्टिविटी हो सके. इस जरूरत को ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में शामिल किया गया है. योगी सरकार का कहना है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र का और विकास करना है. मास्टर प्लान के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे कि ऑफिस और घर की सुविधा अपने यहां ही मिल सके. अमूमन लोगों को नौकरी के लिए दूर जाना पड़ता है लेकिन मास्टर प्लान में आने वाले वक्त की जरूरत को समझा गया है. 

जेवर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी
जेवर एयरपोर्ट के आस-पास की जगहों जैसे अलीगढ़, खुर्जा, मेरठ , गाजियाबाद को भी इस मास्टर प्लान से लाभ होगा. सरकार ने एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बनाना प्रस्तावित किया है. ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान में आवासीय क्षेत्र, आबादी क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र, ग्रीन एरिया , ट्रांसपोर्टेशन समेत बहुत सी चीजें हैं. 

आने वाले समय में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 226 गांवों का विकास होना है. इससे न सिर्फ इस क्षेत्र का विकास होगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा. सरकार की नीति उद्योग के साथ ग्रीनरी का संतुलन बनाने की है.  मास्टर प्लान 2041 के तहत एक ओलंपिक पार्क भी बनना है. इसके अलावा मथुरा को हेरिटेज सिटी के रूप में भी विकसित किया जाना है.

Trending news