UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे के बाद लोगों को बारिश का सामना भी करना पड़ रहा है. शनिवार को प्रदेश में कई जगह पर बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. यूपी में अगले 24 घंटे के बाद अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
Trending Photos
UP Weather Alert: साल 2024 के खत्म होने में अब तीन दिन ही बाकी हैं, लेकिन ठंड ने उत्तर भारत में अपने चरम पर दस्तक दे दी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर, कोहरे और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शुक्रवार को यूपी के गाजियाबाद और नोएडा समेत कई शहरों में दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने 28 दिसंबर 2024 शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार हैं. राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में शनिवार को बारिश के संकेत हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी आसार हैं. जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.
नोएडा में ओले गिरे, मुजफ्फरनगर में एक की मौत
यूपी में बारिश का दौर लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जारी है. नोएडा में सीजन में पहली बार बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इतनी ओलावृष्टि हुई कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई. मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश से बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जौला में रात के समय एक कच्चे घर की छत गिर गई. मलबे में दबने से मकान मालिक तसव्वर और एक मवेशी की मौत हो गई. यूपी में बारिश का दौर लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जारी है। नोएडा में सीजन में पहली बार बारिश के साथ ओले गिरे। इतनी ओलावृष्टि हुई कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई.
ग्रेटर नोएडा में पड़े ओले
ग्रेटर नोएडा में कई जगह पर रात में ओलावृष्टि देखने को मिली. कल पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही लेकिन आधी रात में कई जगह पर ओले भी पड़े. ओले पड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .ओले पड़ने के बाद अब ठंड भी बढ़ाने की आशंका है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम में बदलाव से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिससे रात के समय ठंड में कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी समेत 50 जिलों में एक बार फिर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. नए साल के जश्न के साथ लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसम्बर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
As predicted by IMD on 19 Dec 20204, well in advance with lead time of 7 to 8 days, the current active WD along with its induced systems today 27th Dec, causing wet spell over plains of Northwest India and adjoining western Himalayan region including over Delhi: (refer link)… pic.twitter.com/XNqUfw2m4s
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2024
बारिश बिजली के आसार
यूपी में शनिवार को चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर जिले,फर्रुखाबाद, कन्नौज, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत,हापुड़, गौतमबुद्ध नगर,अलीगढ, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर,महोबा, झांसी उसके आसपास इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर को गोरखपुर, संत कबीर नगर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल में बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.
नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि, 30 जनवरी से भीषण ठंड शुरू हो सकती है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान घना कोहरा भी छाया रहेगा. बहराइच में सबसे कम तापमान लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के बहराइच में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस मजुफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.