Uttar Pradesh Weather Update 14 February 2025: वैलेंटाइन डे के दिन यूपी में तेज गति से शुष्क हवाएं चल रही हैं. हालांकि, इससे तापमान में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी. फिलहाल, दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. आइए जानते हैं आज प्रदेश में मौसम कैसा है
Trending Photos
UP Weather Forecast IMD Alert: उत्तर प्रदेश में जनवरी से पारा चढ़ने के साथ जो दौर शुरू हुआ था वो अब प्रचंड रूप लेने लगा है. लखनऊ, वाराणसी जैसे बड़े शहरों में फरवरी में तापमान अप्रैल जैसे प्रचंड स्तर पर पहुंचने लगा है. वाराणसी गुरुवार को 32 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. लखनऊ में भी दिन में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग ने 15 फरवरी से मौसम के फिर पलटी मारने की भविष्यवाणी की है.
आज कैसा रहेगा मौसम
यूपी के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 14 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. राजधानी से सटे नोएडा में मौसम विभाग ने सतही तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है.
आने वाले दिन में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 15 फरवरी को प्रदेश में तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, 15 फरवरी से दोबारा कोहरे का सिलसिला शुरू होने संभावना है. इस दौरान इसके साथ ही दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही 16 से 18 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला कोहरा छाने की संभावना है. 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम फिर से बदल सकता है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. इसके अलावा प्रदेश में तेज हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है.
2 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 13.02.2025 pic.twitter.com/5TE8tYUjTQ
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 13, 2025
अयोध्या सबसे ठंडा
अयोध्या में सबसे कम 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि बहराइच में 9.4℃, मुजफ्फरनगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 10.7℃, प्रयागराज में 10.6℃ और नजीबाबाद में 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 12.9℃ न्यूनतम और 26.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान