UP Weather Update : यूपी में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश, वाराणसी से लेकर गाजियाबाद तक ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2333622

UP Weather Update : यूपी में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश, वाराणसी से लेकर गाजियाबाद तक ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Weather Update : लखनऊ स्थित मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल सकता है. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 

 UP Weather Update

UP Weather Update : यूपी में पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस से राहत मिलने वाली है. एक बार फ‍िर मॉनसून गति फकड़ने वाला है. पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा के साथ आंधी-तूफान का भी चल सकता है. नदियों में जलस्‍तर बढ़ने से कई जिलों के किनारे वाले गांवों में बाढ़ आ गया है. 

अगले चार दिन बारिश की संभावना 
लखनऊ स्थित मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल सकता है. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये सप्‍ताह बारिश के साथ गुजरने वाला है. पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताया है. नदी के पास वालों गांवों को दूर जाने को कहा गया है. 

इन जिलों में अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ शामिल हैं. वहीं, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

अभी तक कितनी बारिश हुई 
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, एक जून से 10 जुलाई तक 169.4 के सापेक्ष 213 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई जो, सामान्‍य से 26 फीसदी अधिक है. पूर्वी यूपी में एक जून से 10 जुलाई तक अनुमानित बारिश 188 के सापेक्ष 222 मिमी रिकॉर्ड दर्ज की गई, जो सामान्य से 19 फीसदी अधिक है. पश्चिमी यूपी में अनुमानित बारिश 143.7 के सापेक्ष 200 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 39 फीसदी अधिक है. 

यह भी पढ़ें : बाढ़ कार्यों में लापरवाही पर सीएम योगी ने 10 अधिकारियों से किया जवाब-तलब, दो दिन में देना होगा स्पष्टीकरण
 

 

Trending news