UP School Time: ठंड के चलते योगी सरकार ने बदला स्कूलों का समय, जानें क्या है नई टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2043947

UP School Time: ठंड के चलते योगी सरकार ने बदला स्कूलों का समय, जानें क्या है नई टाइमिंग

UP School Time Changed: यूपी में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण प्रदेश के सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं का समय सुबह 8.50 से 2.30 की जगह सुबह 10.00 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है. 

UP School Time Changed

UP School Time Changed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भीषष ठंड के चलते गुरुवार को योगी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों का समय बदलने का आदेश दिया है. शिक्षा निदेशक महेंद्र देव द्वारा सभी मंडलीय संयुक्त निदेशकों, सभी उप शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि भीषण ठंड और शीतलहर के कारण प्रदेश के सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं का समय सुबह 8.50 से 2.30 की जगह सुबह 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक किया जाए. 

fallback

इससे पहले गुरुवार को सिद्धार्थनगर में शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय 6 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. कक्षा 9 से 12 कक्षा तक सभी बोर्ड विद्यालयों का समय परिवर्तन करते हुए 11 बजे से 3 बजे तक किया था. जिलाधिकारी द्वारा इससे संबंधित आदेश भी जारी किया जा चुका है. आदेश के उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी. 

वहीं गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कक्षा 1 से 8 तक सभी बोर्ड के विद्यालय 6 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि, इस दौरान कक्षा 9 से 12 तक स्कूल संचालित रहेंगे. विद्यालय संचालन करने वाले प्रबंधकों की सारी जिम्मेदारी होगी. 

प्रयागराज में बारिश के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके चलते प्रयागराज के इंटर तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद है. डीआईओएस की तरफ से सभी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश दिया गया. बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक पहले ही घोषित छुट्टी की जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें: UP School Closed: शीतलहर की चपेट में यूपी, प्रदेश के इन जिलों में छुट्टी का ऐलान, जानें कब तक हैं छुट्टियां

Trending news