यूपी के हर स्कूल में फोटो फ्रेम लगवा रही सरकार, नहीं लगने पर प्रिंसिपल के खिलाफ होगा एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506041

यूपी के हर स्कूल में फोटो फ्रेम लगवा रही सरकार, नहीं लगने पर प्रिंसिपल के खिलाफ होगा एक्शन

UP News: सूबे के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फ्रेम के बारे में जानकारी भी मांगी गई है. जिन स्कूलों में ये फ्रेम नहीं होगा वहां संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.

school

UP News: यूपी सरकार की ओर से राज्य के सभी स्कूलों में फोटो फ्रेम लगवाने को लेकर आदेश जारी किया गया है. अगर स्कूल में फ्रेम नहीं लगवाया जाता तो संबंधित स्कूल को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. इस फोटो फ्रेम का नाम हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम है. जिसका उद्देश्य है कि स्कूल निरीक्षण के दौरान अधिकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. इसके अलावा फ्रेम की मदद से अभिभावकों को भी शिक्षकों के बारे में जानकारी मिलेगी.

फ्रेम में शिक्षक की फोटो सहित उनका नाम, शैक्षिक योग्यता, उपलब्धि, विद्यालय में नियुक्ति की तिथि, आवंटित विषय, मोबाइल नंबर की जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि यह आदेश काफी पहले ही दे दिया गया था लेकिन कई स्कूल ये फ्रेम लगवाने से बच रहे थे.

ऐसे में प्रशासन ने संबंधित स्कूलों को चेताया है कि ये फ्रेम लगाना जरूरी है. दरअसल स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी स्कूलों से हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम लगाने के बारे में जानकारी मांगी गई है. प्रति शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक 150-150 रुपये की धनराशि हर स्कूल को भेजी गई थी. कुल 11.26 करोड़ रुपये स्कूलों को इस साल मार्च में भेजे गए थे.

आपको बता दें कि हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम लग जाने से स्टाफ की आसानी से पहचान हो सकेगी.

Trending news