UP Utttarkhand News LIVE: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पत्नी सहित पहुंचे आगरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2463661

UP Utttarkhand News LIVE: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पत्नी सहित पहुंचे आगरा

Uttar Pradesh 8 October 2024 News LIVE: सीएम योगी का आज वाराणसी में दूसरा दिन है. मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पत्नी सहित आगरा पहुंचे हैं. आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हाई कोर्ट ने कहा है कि लिव इन में दहेज उत्पीड़न में केस किया जा सकता है. आज वायुसेना दिवस है.

 

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

Uttar Pradesh 8 October 2024 News LIVEउत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

08 October 2024
09:58 AM

UP News LIVE: अफसरों के बराबर विधायकों को मिलेगा सम्मान
अब यूपी के डीएम, एसपी, कमिश्नरों और पुलिस आयुक्तों को विधायकों को बराबर का सम्मान देना होगा. उन्हें ठीक वैसी ही सुसज्जित कुर्सी पर बैठाना होगा, जिस पर वे खुद विराजमान रहते हैं. अगर ऑफिसर की कुर्सी पर तौलिया पड़ी है तो उन्हें विधायकों के लिए भी तौलिया लगी कुर्सी का इंतजाम करना होगा. अगर अधिकारी सोफे पर बैठे हैं तो विधायकों को भी सोफे पर बिठाना होगा. नई व्यवस्था तत्काल लागू करने के लिए विधायकों की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने निर्देश दिए हैं.

09:55 AM

UP News LIVE: हमीरपुर में महिला का तांडव
हमीरपुर की मौदहा कोतवाली इलाके में एक महिला का तांडव देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला सरेआम पुलिसकर्मियों का गिरेबान पकड़कर नोकझोक और हाथापाई की कोशिश करती दिखाई दे रही है. पुलिस की मानें तो महिला के पति का शराब के नशे में अपने भाई और पड़ोसियों से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने 112 नंबर पर कॉल कर विवाद की जानकारी दी थी और जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी के द्वारा जब कल्लू को समझाया जाने लगा तो उसकी पत्नी पुलिस से ही उलझने की कोशिश करने लगी. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है.

09:54 AM

UP News LIVE: कचरे की गाड़ी ने मासूम को कुचला
अमरोहा में नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन वाहन ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को कुचल दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया. पालिका कर्मियों ने बमुश्किल गुस्सा शांत कराया. घायल मासूम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब नौ बजे चार साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान नगर पालिका का ठेका कर्मी अरुण कुमार कूड़ा कलेक्शन वाहन लेकर वहां से गुजर रहा था. रफ्तार तेज होने पर वाहन की चपेट में आकर सार्थक गंभीर घायल हो गया. भीड़ बढ़ती देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. इस दौरान कई अन्य बच्चे भी बाल-बाल बचे. 

09:51 AM

UP News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा फैसला 
लिव इन में चल सकता है दहेज उत्पीड़न केस 
पति-पत्नी की तरह रहना मजबूत आधार- हाईकोर्ट 
हाईकोर्ट ने खारिज की आदर्श यादव की याचिका 

09:24 AM
UP News LIVE: बहराइच के नानपारा इलाके में तनाव का माहौल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पड़ी के बाद हंगामा, सकड़ पर उतरी हजारों लोगो की भीड़, मौके पर हो रहा जमकर हंगामा, पैगंबर मोहम्मद साहब पर युवक ने की थी अभद्र टिप्पणी, नानपारा निवासी लड़के ने इंस्ट्राग्राम पर की अभद्र टिप्पणी अभद्र टिप्पणी के बाद खराब हुआ माहौल सड़को पर हजारों की संख्या में उतरे मुस्लिम समाज के लोगो ने किया प्रदर्शन, नानपारा के कबाबची गली के पास हुआ हंगामा, आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की कर रहे मांग, मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी, आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, मौके पर माहौल गरम, भारी फोर्स मौके पर तैनात,
09:16 AM

 UP News: यूपी की कामकाजी महिलाओं को सरकार दीपावली का तोहफा देने जा रही है. दरअसल, महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीएम योगी के नेतृत्व में बड़ा कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक यूपी के कई शहरों में 18 नए सखी निवासों का संचालन शुरू हो जाएगा, जहां महिलाओं को किफायती दरों पर सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिलेगा. ये सुविधा नौ प्रमुख शहरों में महिलाओं को मिलेगी. इस योजना के तहत कामकाजी महिलाओं को उनके कार्यस्थलों के नजदीक रहने की सुरक्षित व्यवस्था मिलती है. इस योजना को लेकर सीएम योगी का कहना है कि ये कदन न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनके जीवन में स्थायित्व और संतुलन भी लाएगा.

 

 

08:59 AM

UP Uttarakhand News LIVE: आगरा-नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ टीम की छापेमारी
टीम ने कैनेडियन गांजे के साथ युवक किया गिरफ्तार
पार्टी के दौरान दिल्ली में ड्रग पैडलर से खरीदा था गांजा
होटल, रूफटॉप कैफे में गांजे की सप्लाई के लिए लाने की आशंका
दिल्ली के ड्रग पैडलर की निशानदेही पर NCB की छापेमारी
गिरफ्तार युवक से 90 ग्राम कैनेडियन गांजा बरामद
90 ग्राम कैनेडियन गांजे की दो लाख 10 हजार कीमत
खंदारी शांति कुंज अपार्टमेंट से हुई आकाश गोयल की गिरफ्तारी
रिमांड पर लेने की कार्रवाई में जुटी थाना पुलिस
थाना हरिपर्वत खंदारी शांति कुंज अपार्टमेंट का मामला

 

08:45 AM

UP News LIVE: आगरा-मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पत्नी सहित पहुंचे आगरा.
आगरा के एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया स्वागत
एयरपोर्ट से मालदीप के राष्ट्रपति ताजमहल के लिए रवाना.
ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था की।चाक चौबंद
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से योगेंद्र उपाध्याय आगरा की धरोहर से कराएंगे राष्ट्रपति को रूबरू
दो घंटे के लिए आम पर्यटक के लिए ताजमहल किया बंद

 

08:45 AM
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates-हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट 
वोटों की गिनती जारी 
शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे 
बीजेपी 5 सीटों पर आगे 
08:33 AM
UP News LIVE: औरैया: संदिग्ध परिस्थितियों में भट्ठे पर 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत। शव को पुलिस द्वारा बिना सहमति के पीएम के लिए भेजने पर हंगामा। कोतवाली में परिजनों ने किया हंगामा। मौके पर मौजूद पुलिस ने समझा कर मामला कराया शांत अजीतमल कोतवाली का मामला
08:07 AM
UP News LIVE: बनारस-गाजियाबाद विशेष ट्रेन आज से नहीं चलेगी बनारस से गाजियाबाद के बीच संचालित विशेष यात्री ट्रेन मंगलवार से 27 नवम्बर तक नहीं चलेगी। इसे परिचालन कारणों से निरस्त किया गया है। यह जानकारी रेलवे के अफसरो की ओर से दी गई है।
08:03 AM
UP Uttarakhand News LIVE: सीतापुर सांसद राकेश राठौर के फर्जी लेटर हेड से डीएम की शिकायत गोपनीय जांच शुरू साजिश के पीछे संगठित गिरोह की आशंका। फर्जी लेटर हेड की हो रही है जांच। सांसद के लेटर हेड पर मुख्यमंत्री कार्यालय को एक शिकायती पत्र भेजा। पत्र में डीएम पर गंभीर आरोप। सीएम के उप सचिव भास्कर चंद करणपाल ने गोपनीय जांच कराई जांच में हुआ खुलासा की सांसद सीतापुर ने कोई पत्र नहीं लिखा। सांसद बोले शिकायती पत्र फर्जी।
08:02 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ-कुंभ समिट व कुम्भ अभिनन्दन रोड शो आज से
8 व 9 अक्टूबर को अभिनन्दन रोड शो. आज शाम 4 बजे जीपीओ से गोमती तट तक होगा रोड शो. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना होंगे शामिल. महाकुम्भ को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से प्रचार प्रसार शुरू.
07:57 AM

Prayagraj News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा फैसला 
लिव इन में चल सकता है दहेज उत्पीड़न केस 
पति-पत्नी की तरह रहना मजबूत आधार-हाईकोर्ट 
हाईकोर्ट ने खारिज की आदर्श यादव की याचिका 

 

07:54 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ आयुष्मान योजना के तहत हादसे में घायलों को मिलेगा डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज. सरकारी और निजी अस्पतालों मेँ मिलेगा मुफ्त इलाज. हादसे के तीन घंटे से अंदर पुलिस को करना होगा सत्यापन. योजना मेँ कवर किया गया दुर्घटना दवा.
07:53 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ- यूपी के 7 जिलों में नवनिर्मित 12 वृहद गोसंरक्षरण केंद्रों का उद्घाटन आज पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे वर्चुअल उद्घाटन शाम 4 बजे पशुपालन निदेशालय,बाबूगंज में कार्यक्रम आवारा गोवंश को गांव संरक्षण केंद्रों में रखने के लिए यूपी सरकार कर रही व्यवस्था
07:51 AM
UP Uttarakhand News LIVE:अयोध्या में इस साल भी दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू 
दीपोत्सव की तैयारी में जुटा पर्यटन विभाग. अयोध्या में रिकॉर्ड संख्या में जलाए जाएंगे दीये. दिव्य अयोध्या एप पर मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी. एप से डिजिटल दीप जलाने की भी मिलेगी सुविधा. दीपोत्सव देखने के लिए देश -विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक आयेंगे अयोध्या
07:47 AM
Agra News LIVE: लखनऊ- मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जु और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का आगरा आगमन आज 
सुबह आगरा एयरपोर्ट स्टेशन पहुंचेंगे. मालदीव के राष्ट्रपति यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मालदीव के राष्ट्रपति का करेंगे स्वागत. ताजमहल का भ्रमण करने के लिए आ रहे मालदीव के राष्ट्रपति.
07:47 AM

Prayagraj News LIVE: प्रयागराज- महाकुम्भ से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने तय किए नाम, शाही स्नान की जगह राजसी और पेशवाई की जगह छावनी प्रवेश, अखाड़ा परिषद की तरफ से दोनों नाम का लिखित प्रस्ताव सरकार को भेजा गया, गहन मंथन और विचार विमर्श के बाद दोनों नामों का प्रस्ताव भेजा गया, दिपावली के बाद दोनों नामों के बदले जानें का औपचारिक ऐलान होगा, सीएम योगी खुद दोनों नामों का औपचारिक ऐलान करेंगे।

07:33 AM

Assembly Election Result 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती आज 
सभी 90 सीटों पर होगी मतगणना 
सुबह 8 बजे सबसे पहला रुझान 
ZEE मीडिया पर सबसे तेज नतीजे 

 

07:12 AM
UP News LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर यूपी उपचुनाव में भाजपा अपने सहयोगी दल रालोद को एक सीट दे सकती है सूत्रों के अनुसार नौ सीटों के लिए कुल 27 नामों के पैनल को फाइनल किया गया था भाजपा की जिला कमेटियों की तरफ से करीब एक महीने पहले ही 10 नामों की लिस्ट भेजी जा चुकी है कुछ दिन पहले इनमें से एक-एक सीट के लिए तीन नाम तय किए गए थे इस पैनल को दिल्ली भेजा गया है अंतिम फैसला वहीं से होगा सूत्रों के अनुसार मीरापुर सीट रालोद के खाते में दी जा सकती है सूत्रों के अनुसार निषाद पार्टी की दावेदारी दो सीट पर है लेकिन फिलहाल अभी उसपर कोई फैसला नही लिया गया है कटेहरी और मझवां पर निषाद पार्टी कर रही है दावेदारी मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, सीसामऊ, करहल और गाजियाबाद सीटों पर भाजपा अपना प्रत्याशी उतार सकती है मीरापुर रालोद के खाते में जा सकती है
07:12 AM

हरियाणा की 90 सीटों पर गिनती आज 
ZEE मीडिया पर देखिए सबसे तेज नतीजे 
बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर 
देखिए कौन मारेगा बाजी ? 

07:11 AM

UP Uttarakhand News LIVE: समुदाय विशेष पर विवादित टिप्पणी का मामला 
केस दर्ज होने के बाद शांत हुई भीड़ 
सोशल मीडिया मोस्ट पर हुआ जमकर बवाल 

 

Trending news