Lucknow Patna Vande Bharat Express: लखनऊ से पटना जाने वाले यात्रियों को रेलवे से बड़ा तोहफा मिला है. वंदे भारत ट्रेन में दोगुना यात्री सफर कर सकेंगे. रेलवे ने बोगियों की संख्या को दोगुनी करने का फैसला किया है.
Trending Photos
Lucknow Patna Vande Bharat: लखनऊ से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी है. दोनों शहरों के बीच अब 16 बोगी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. अभी तक यहां 8 डिब्बों की ट्रेन चल रही थी. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. इस रूट पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती थी, जिसके चलते रेलवे ने बोगियों की संख्या को दोगुनी करने का फैसला किया है.
दौड़ेगी 16 बोगी वाली वंदे भारत
पटना से गोमती नगर (लखनऊ) के 22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है. इसे 24 दिसंबर 2023 को शुरू किया गया था.
इसमें अभी तक 8 बोगियां थीं, इसकी जगह अब 16 बोगियां होंगी. रूट पर चलने वाली 16 बोगी की वंदे भारत पटना पहुंच चुकी है. ट्रायल सफर होने के बाद इनका परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके बाद 8 रैक वाली वंदे भारत को चेन्नई भेज दिया जाएगा.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि पटना-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही थी. इसी वजह से यात्रियों को इसमें रिजर्वेशन मिलने में भी परेशानी होती थी. इसी के चलते रेलवे ने यात्रियों को सुविधा दी है. जिसके बाद अब 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर चलाएगी जाएगी.
6 दिन चलती है पटना-लखनऊ वंदे भारत
लखनऊ के गोमतीनगर से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है. 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना होकर आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बनारस, अयोध्या धाम होते हुए गोमतीनगर पहुंचने का समय दोपहर 2:30 बजे है. वापसी में 22346 वंदे भारत गोमतीनगर से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 11:45 बजे पटना पहुंचती है.
कितना किराया
गोमतीनगर से पटना तक एसी चेयरकार का किराय 1465 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2700 रुपये है. गोमतीनगर से पटना के किराए में एसी चेयरकार में 308 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास में 369 रुपये कैटरिंग चार्ज भी जोड़ा गया है. इसमें पानी की बोतल से लेकर रास्ते में नाश्ता, खाना की व्यवस्था रहेगी.
नोएडा एयरपोर्ट पर पहली उड़ान तय,कब से टिकट बुकिंग,लखनऊ-काशी समेत 25 शहरों की उड़ानें
मेरठ के इन स्टेशनों पर दौड़ेगी मेट्रो,दिल्ली-नोएडा से बेहतर हाईटेक कोच में होगा सफर