Agra News: धूमधाम से शादी और विदाई, फिर दुल्हन ऑटोरिक्शा में बैठकर हुई फुर्र, देखता रह गया दूल्हा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2634083

Agra News: धूमधाम से शादी और विदाई, फिर दुल्हन ऑटोरिक्शा में बैठकर हुई फुर्र, देखता रह गया दूल्हा

Agra News: आगरा से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. दोपहर में सात फेरे लिए. शाम को नगदी-जेवर लेकर बैग में रखा. बहन से ऑटो बुलाने को कहा और बाद में विदाई के बहाने उसमें बैठकर भाग गई. पढ़िए पूरी डिटेल

Agra News

Agra News: आगरा के एत्मादउद्दौला इलाके से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. यहां एक युवक का मंदिर में रिश्ता तय हुआ. दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. इसके बाद शाम को परिजनों को विदा करने के बहाने दुल्हन लेकर फरार हो गई. दूल्हे के परिजनों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया. फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिर पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है.

कैसे हुआ था युवती से रिश्ता?
सीतानगर के सनी की मानें तो मैं डेकोरेशन का काम करता हूं. 15 दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले मोनू उर्फ राजेंद्र ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से बात कराई. युवक का कहना है कि कानपुर की युवती से रिश्ता तय करा देगा. लड़की का परिवार गरीब है. उसके लिए 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर मैं और मेरे परिजन तैयार हो गए. लड़की देखने के लिए बिचौलिए ने बुधवार का दिन तय किया. मैं और मेरा परिवार रामबाग स्थित एक मंदिर में पहुंचे. 

दुल्हन की बहन ने बुलाया ऑटो
युवती के साथ बिचौलिए सहित उसकी बहन और जीजा मनोज आए. लड़की पसंद आने पर उसे सोने की अंगूठी पहना दी. इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए. शाम को परिवार के लोग घर आ गए. घर जाने के लिए दुल्हन की बहन ने एक ऑटो बुलाया. इस बीच दुल्हन अपनी बहन को विदा करने के बहाने उसी ऑटो में बैठकर निकल गई. शक होने पर सनी समेत परिवार के लोग दूसरे ऑटो से पीछा करने लगे.

दुल्हन की तलाश में पुलिस
जानकारी के मुताबिक, ऑटो को रास्ते में रुकवा लिया. बिचौलिए और दुल्हन के जीजा मनोज को पकड़ लिया. जबकि दुल्हन और उसकी बहन भाग गए. शादी कराने के लिए बिचौलिया मोनू 35 हजार रुपये ले चुका है. दुल्हन को भी सोने की 2 अंगूठी और मंगलसूत्र पहनाए. पुलिस के हवाले मनोज और मोनू को कर दिया गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ हो रही है. पुलिस दुल्हन और उसकी बहन की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: घर में घुसा सिरफिरा प्रेमी, प्रेमिका पर दाग दी गोली, एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक का इंतकाम

Trending news