वोट बैंक को खुश करने के लिए संविधान बदलेगा इंडी गठबंधन, पूर्वांचल में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2264949

वोट बैंक को खुश करने के लिए संविधान बदलेगा इंडी गठबंधन, पूर्वांचल में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

PM Modi in UP Rally :  पीएम मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है, जो आतंकी पकड़े जाते थे, सपा उसे छोड़ देती थी. अगर कोई पुलिस अफसर विरोध करता तो उसे सस्‍पेंड कर दिया जाता था.

PM Modi

PM Modi in UP Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पूर्वांचल की तीन लोकसभा सीटों पर रैली की. सबसे पहले मीरजापुर के करकछा में मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज के लिए अपना दल (एस) के लिए वोट मांगा. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष एससी-एसटी ओबीसी का आरक्षण लूटना चाहते हैं. हमारा संव‍िधान साफ-साफ कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता. 

पूर्वांचल को माफ‍िया का सुरक्षित ठिकाना बनाया 
पीएम मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है, जो आतंकी पकड़े जाते थे, सपा उसे छोड़ देती थी. अगर कोई पुलिस अफसर विरोध करता तो उसे सस्‍पेंड कर दिया जाता था. सपा ने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था. जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था. सपा में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था. अब सपा पर अपना वोट कोई बर्बाद करना नहीं चाहता. 

यूपी के लोग राजनीति समझने में माहिर 
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यूपी के लोग राजनीति को समझने में बड़े माहिर हैं. कोई समझदार कभी भी डूबती कंपनी का शेयर खरीदेगा क्या? जो डूब रहे हैं उसको कोई वोट देगा क्या? पता है कि इनका डूबना तय है तो कौन वोट डालने की गलती करेगा? सामान्य व्‍यक्ति भी उसी को वोट डालेगा जिसकी सरकार बननी तय है. 

तीसरी बार सरकार बनने जा रही 
पीएम मोदी ने कहा कि छह चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है. भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा. 

पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है 
इसके बाद पीएम मोदी घोसी पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल का ये इलाका जितना मजबूत प्रधानमंत्री बनाएगा उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. पूर्वांचल की ये धरती पराक्रम और क्रांति की धरती है. यहां सुहेलदेव का पराक्रम है और स्‍व. चंद्रशेखर जी की मुखर आवाज है. ऐसे में संभावना डबल है. सपा-कांग्रेस के परिवार ने और उनके परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफ‍िया का क्षेत्र बना दिया था. लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है. 

पूर्वांचल सबसे खास 
सात साल से पूर्वांचल उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री चुन रहा है. इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है. घोसी, बलिया और सलेमपुर सिर्फ एमपी ही नहीं बल्कि देश का पीएम चुन रहे हैं. घोसी से सुभासपा के अरविंद राजभर को मिला हर वोट मोदी को मिलेगा, बलिया से नीरज शेखर को मिला हर वोट मोदी को मिलेगा, सलेमपुर से रविंद्र कुमार को मिला हर वोट मोदी को मिलेगा. इसलिए एक बार फ‍िर मोदी सरकार. 

आपका हर वोट मोदी को पड़ेगा 
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल ने मन बना लिया है कि बीजेपी को जिताना है. एनडीए को जितना है. पूर्वांचल के गरीब बेटे को ताकत देगा तो आपकी सेवा में दिनरात एक कर रहा है. आप सबका आशीर्वाद मोदी के साथ है. हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. जिन्‍होंने इस क्षेत्र के साथ, जिन्‍होंने आपके घर में आग लगाई, जो माफ‍िया के लिए आंसू बहाते हैं. ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देने है. 

इंडी गठबंधन से सतर्क करने आया हूं 
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन से सतर्क करने आया हूं. ये लोग आप लोगों को आपस में लगा रहा हैं. ये इंडी वाले अपनी असली साजिश को अमल में लाएंगे. ये तीन बड़ी साजिशों का लक्ष्‍य लेकर चल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जनसभा में आए लोगों का उत्‍साह देखकर लग रहा है कि एक बार फ‍िर मोदी सरकार आ रही है. एक बार फ‍िर 400 पार. चार जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है. चार जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा. 

छठें चरण में पड़े मतदान से इंडी गठबंधन परेशान  
पीएम मोदी ने कहा कि छठें चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन को परेशानी में डाल दिया है. सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा. उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल का प्रहार जिसपर हुआ है, वो मैदान से बाहर जाकर गिरा है. पीएम मोदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी. ब्रह्मोस​ मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है. दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए. 

योगी जी गर्मी उतारने में माहिर 
पीएम मोदी ने कहा कि सपा शासनकाल में यूपी में बहन बेटियां घर से निकलने से डरती थीं. सरकारी जमीन पर माफ‍िया का कब्‍जा था, लेकिन योगी जी के आते ही मौहाल बदल गया और मौसम ने भी करवट ले ली. पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी अच्‍छे-अच्‍छों की गर्मी उतारने में माहिर हैं. बता दें कि देविरया लोकसभा सीट से शशांक त्रिपाठी और बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी कमलेश पासवान के पक्ष में वोट करने की अपील की. 

 

 

Trending news