Sitapur Latest News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बाघ की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. लेकिन वन विभाग अब तक पकडंने में नाकाम रही है.
Trending Photos
Sitapur Hindi News/राजकुमार दीक्षित: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में खूंखार जानवरों का आतंक कायम है. पीलीभीत, लखीमपुर खीरी के बाद सीतापुर में बाघ के हमले से दहशत है. सीतापुर में बाघ ने छह आबादी वाले इलाके में घुसकर छह बकरियों को शिकार बना डाला. जिले के महोली और कमलापुर थाना क्षेत्र में भय का माहौल है. वन विभाग की टीम टाइगर को स्पॉट तक नहीं कर पाई है. सीतापुर से सटे और राजधानी लखनऊ में दो महीने के बावजूद टाइगर को दबोचा नहीं जा सका.
चंदोखा गांव में बकरियों पर हमला
सोमवार शाम कमलापुर थाना क्षेत्र के चंदोखा गांव में बाघ ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक बकरी को बाघ जंगल में खींचकर ले गया. घटना के समय सितारा देवी और अन्य महिलाएं गांव के पास बकरियां चरा रही थीं. अचानक बाघ ने हमला किया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं और अन्य लोग डर के मारे गांव की ओर भागे और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी.
वन विभाग की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अंधेरा होने के बाद जंगल या सुनसान इलाकों में न जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही, वन विभाग बाघ की लोकेशन का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है.
ग्रामीणों में बढ़ा डर
इस घटना के बाद चंदोखा गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की चहल-कदमी लगातार जारी है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग वन विभाग से जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ताकि इस खतरे से छुटकारा मिल सके.
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, समूह में रहें और जंगल या खेतों में अकेले न जाएं. विभाग ने जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.
और पढे़ं: बेटे के लिए 'झांसी की रानी' बनी मां, 2 मिनट चलती रही तेंदुए से खूनी जंग
घर में छिपा तेंदुआ, ग्रामीणों पर बोला हमला, बहराइच में भेड़िये के बाद तेंदुए का खूनी खेल