Bahraich violence: बहराइच में बुलडोजर का अल्टीमेटम मिलते ही खाली होने लगे मकान और दुकानें, नोटिस चस्पा होते ही हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2479083

Bahraich violence: बहराइच में बुलडोजर का अल्टीमेटम मिलते ही खाली होने लगे मकान और दुकानें, नोटिस चस्पा होते ही हड़कंप

Bahraich Violence Situation: बहराइच हिंसा मामले में राम गोपाल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चल सकता है. नोटिस लगाए जाने के बाद दुकानें खाली हो रही है.

Bahraich Violence Update

बहराइच: बहराइच हिंसा का आज शनिवार को 7वां दिन है. आज भी सड़कें शांत पड़ी है. जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है और अब प्रशासन एक्शन में है. राम गोपाल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. इसी घर में भगवा झंडा लहराते समय राम गोपाल पर गोली मारी गई. बीते दिन शुक्रवार को रात के समय महाराजगंज में 23 मकानों पर पीडब्लूडी की ओर से नोटिस चस्पा कर दी गई. इनमें 20 मुस्लिम और 3 हिंदुओं के मकान हैं. प्रशासन ने 3 दिन का समय दिया है और इन 3 दिन के भीतर अगर नोटिस का जवाब नही दिया गया तो बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है. ये वही जगह है जहां से मूर्ति विसर्जन के समय हिंसा शुरू हुई . 

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय भड़की हिंसा
दूसरी ओर जिन घरों-दुकानों में नोटिस लगाए गए हैं उनमें से कुछ दुकानदार तो दुकान खाली भी करने लगे हैं. हिंसा से प्रभावित पूरा इलाका 7वें दिन भी सन्नाटा से भरा रहा. जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है. इस संबंध में अफसरों ने कहा है कि हालात 2 से 3 दिन में सामान्य हो सकते हैं. 15 तारीख के बाद आगजनी जैसी कोई घटना नहीं सामने आई ये राहत की बात है. आपको बता दें कि 13 अक्टूबर यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय भड़की हिंसा में पुलिस ने 26 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और इस तरह मामले में अब तक कुल 89 आरोपी धरे गए है.

बहराइच तहसीलदार महसी हटाये गए
बहराइच मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. तहसीलदार महसी पर गाज गिरी है. साम्प्रदायिक बवाल के बाद हुई कार्रवाई में तहसीलदार महसी को हटा दिया गया है. जिला मुख्यालय से अटैच किये गए. DM ने तहसीलदार महसी को मुख्यालय अटैच किया.

और पढ़ें- Bahraich Hinsa: राम गोपाल मिश्रा की पत्‍नी ने पुलिस एनकाउंटर पर उठाए सवाल, बहराइच हिंसा को लेकर पूछे ये सवाल 

और पढ़ें- Bahraich News: राम गोपाल मिश्रा के आरोपियों की तस्वीर आई सामने, बहराइच में गोलियों से छलनी कर दिया था मृतक का बदन 

Trending news