CM Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी वालों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, प्रयागराज के कायाकल्प के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. यहां यमुना नदी पर नए ब्रिज बनाया जाएगा. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
CM Yogi Cabinet Meeting: प्रयागराज में विकास की बयार रफ्तार पकड़ने वाली है. योगी सरकार ने संगमनगरी के कायाकल्प के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्हीं फैसलों में एक यमुना नदी पर एक और ब्रिज का निर्माण कराना है. योगी सरकार की कैबिनेट ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. इतना ही नहीं इस बैठक में सरकार ने बड़े औद्योगिक कंपनियों के लिए सुविधाएं मुहैया करने और छूट पर फैसला लिया है. इसके अलावा 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. बैठत के बाद सीएम योगी ने बताया कि राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
योगी कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले
दरअसल, प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रिमंडल के साथ-साथ आला अधिकारी भी पहुंचे थे. बैठक में 12 से ज्यादा प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली. बैठक में विंध्य एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिली है. बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. सीएम ने बताया कि निवेश के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई. कई निवेश के प्रस्ताव आए हुए हैं. महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं. अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है.
प्रयागराज में बनेगा नया कैपिटल रीजन
सीएम योगी ने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की अनुमति दी गई है. 3 नगर निगम के बॉन्ड जारी रहेंगे, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी और आगरा शामिल है. इसके अलावा प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने बताया कि युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिलाने के स्कीम पर चर्चा हुई है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का स्वागत भी किया.
प्रयागराज काशी पर तोहफों की बरसात
SCR की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. गंगा एक्सप्रेस वे एक्सटेंशन को भी योगी कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी है. यह (प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा. इतना ही नहीं वाराणसी-चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा. प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के नाम से जाना जाएगा. वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई है. चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. रीवा नेशनल हाइवे से जोड़ने पर काम किया जाएगा.
प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के जैसे ही एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रयागराज से मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर के कनेक्टिविटी को देखते हुए सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के बीच फोर लेन ब्रिज की बनने वाला है. इस प्रस्ताव को भी योगी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.